Top News

सौंदर्यीकरण पर करोड़ों खर्च, तालाबों की नहीं बदली सूरत .......

सौंदर्यीकरण पर करोड़ों खर्च, तालाबों की नहीं बदली सूरत ।

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर लगाया तालाबो की अनदेखी का आरोप।
  

सहायल औरैया ।
सपा शासन में शुरू हुई तालाबों के सौंदर्यीकरण की योजना मूर्त रूप नहीं ले सकी है। करोड़ों की धनराशि खर्च होने के बाद भी धरातल पर बदहाल तालाब योजना का मुंह चिढ़ा रहे हैं। सहार ब्लॉक के ग्राम पंचायत असू के मजरों आदि में कई तालाब सूख चुके हैं तो कई तालाब आज भी अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहे हैं।
अखिलेश सरकार में तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए योजना चलाई गई थी। जिले में भी तालाबों के सौंदर्यीकरण के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च किए गए। सौंदर्यीकरण का काम सिर्फ कागजों में ही हुआ। अभी तक सहार ब्लॉक का एक भी तालाब आदर्श तालाब नहीं बन सका।
जबकि तालाबो के लिए आया पैसा ग्राम प्रधान और अधिकारियों में आपस मे बंदर बाट कर लिया ,और सरकार की योजना धरा साई हो गई ।
सहार ब्लॉक के असू पंचायत का हाल बत से बत्तर नजर आ रहा है ,यहाँ गांव में चार सरकारी तालाब है ,जिनकी स्थिति बदहाल रूप में पड़ी हुई है ,तालाब के चारो तरफ गंदगी ही गंदगी नजर आ रही है वही गंदगी से संक्रमित बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है ।

ग्रामीणों ने गर्मी के मौसम में तालाब का यह मुद्दा एक बार फिर ग्रामीणों की जुबां पर आ जाता है। ग्रामीण सौंदर्यीकरण के नाम पर सरकारी धन के बंदरबांट का आरोप अधिकारियों व ग्राम प्रधान पर लगाते रहते है ।
इस संबंध में ग्राम प्रधान मोहम्मद शाकिर से जब जानकारी करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने