Top News

विज्ञप्तिइंद्रा कंप्यूटर एजुकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी बच्चों को कंप्यूटर सीखने के लिये एक नई स्कीम....

                        विज्ञप्ति
इंद्रा कंप्यूटर एजुकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी बच्चों को कंप्यूटर सीखने के लिये एक नई स्कीम....

उत्तर प्रदेश न्यूज़21
रिपोर्टर-आर्यन तिवारी
इंद्रा कंप्यूटर एजुकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी बच्चों को कंप्यूटर सीखने के लिये एक नई स्कीम लेकर आई है,जिसमें की सभी प्रकार के बच्चे डिप्लोमा व शिक्षा को प्राप्त कर सकेंगे,इस संस्था के डायरेक्टर अनुराग सिंह ने विचार किया,कि बच्चे कंप्यूटर सीखना चाहते है,किन्तु पैसो के अभाव के कारण वो नही सीख सकते है,इसलिए उन्होंने विचार किया, क्यो न कुछ ऐसा किया जाए, जिससे कि बच्चों को सीखने में आसानी प्राप्त हो,इसीलिए उन्होंने प्रतियोगिता परीक्षा करवाने का विचार किया,जिसमे की बच्चों से गणित, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान के वैकल्पिक प्रश्न किये जायेंगे,जिसका पूर्णांक 100 अंक का होगा,जो बच्चा जैसे अंक प्राप्त करेगा उसी प्रकार से उससे फी लगेगी व अच्छे अंक पाने वाले बच्चे को या 90 से ऊपर अंक पाने वाले बच्चों को उनके आधार पर जो भी कोर्स करने के इच्छुक हो, वो कोर्स फ्री तथा पर महीने 500 स्कॉलरशिप प्राप्त कर सकता है,इस स्कीम के लिए बच्चे को Entrance Exam (प्रतियोगात्मक परीक्षा) देना पड़ेगा जिसके लिए, बच्चे को एंट्रेन्स एग्जाम फॉर्म  भरना पड़ेगा , जो बच्चा इसका इच्छुक है,वो हमारे इंस्टिटयूट पर आकर फॉर्म भर सकता है,या मुझे कॉन्टैक्ट कर आकर उसका फॉर्म भर सकता हूं, मेरा कहना यह है कि कोई बच्चा इस स्कीम या कंप्यूटर एजुकेशन से वंचित न रह जाये!
                    धन्यबाद!
इंद्रा कंप्यूटर एजुकेशन ऑफ टेक्नोलॉजी(थाना रोड मिश्रा पुस्तक भंडार,के पास सहायल )
आज्ञा से:-
*डायरेक्टर:- अनुराग सिंह*
*सब-एडिटर (UPNews21)*
*मो०-8126383040,8318557393*

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने