बीएसए के आदेश के बाद भी नहीं हुए बंद, बच्चों के साथ खिलवाड़
औरैया। कस्बा कंचौसी बाजार में एक मकान के बेसमेंट में दो स्कूल चल रहे हैं। काफी सालों से संचालित किया जा रहा है। आरोप है कि इन स्कूलों की मान्यता भी नहीं है। ऐसे में बच्चों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। एक शिकायत पर 15 जुलाई को बीएसए ने स्कूल बंद कराने और बच्चों को दुसरे स्कूल में दाखिला दिलाने का आदेश दिया था लेकिन 12 दिन बीत जाने पर भी आदेश का पालन ही नहीं हुआ। स्कूल में लगे बोर्ड जरूर उतर गए लेकिन स्कूल संचालित हो रहा है।
कस्बा कंचौसी निवासी प्रमोद कुमार ने शिकायत की थी कि एक मकान के बेसमेंट में बीएल पब्लिक स्कूल व जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल चल रहे हैं। जबकि बेसमेंट में स्कूल चलाना मना है। प्रमोद ने बताया कि इन स्कूलों की मान्यता भी नहीं है यह बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। शिकायत पर बीएसए विपिन कुमार तिवारी ने स्कूल को बंद कराने और कार्रवाई के आदेश दिए थे। 12 दिन बीतने के बाद भी इस आदेश पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। स्कूल संचालकों ने स्कूल के नाम के बोर्ड जरूर हटा लिए लेकिन बेसमेंट में स्कूल संचालित है। बीएसए विपिन ने बताया की आईजीआरएस पोर्टल से शिकायत मिली थी जिस पर मैंने बीईओ को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए है। वहीं बीईओ सहार दाताराम ने बताया कि एक दो दिन में जांच कर आख्या भेजेंगे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know