Top News

चोरी की साइकिल के साथ किशोर पकड़ा

चोरी की साइकिल के साथ किशोर पकड़ा

फफूंँद,औरैया। कस्बे में एक साइकिल चोर युवक एक किशोर को लेकर चोरी की साइकिल बेचने बाजार में गया जहां दुकानदार को शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दी तो युवक किशोर और साइकिल को छोड़कर फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस किशोर व साइकिल को थाने ले गई। 
  सोमवार दोपहर को कस्बे के कटरा हेमनाथ में गायत्री साइकिल स्टोर पर एक किशोर व एक युवक एक साइकिल लेकर बेचने आये दुकान मालिक ने उनसे साइकिल बेचने की बजह जानी तो वह बहाने बनाते हुए मात्र पांच सौ रुपये में साइकिल बेचने को तैयार हो गये। जिस पर दुकानदार को शक हुआ तो उसने फोन पर पुलिस को सूचना दी। मौका देख साइकिल चोर साइकिल और किशोर को छोड़कर भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस किशोर व साइकिल को थाने ले गयी।किशोर ने बताया कि साइकिल लाने वाले युवक ने उससे बीमारी की कहते हुए साइकिल बेचने को कहा था, जिस पर वह उसे दुकान पर ले गया। उसने नाम निखिल निवासी बरकी टोला बताया वह साइकिल चोर का नाम नही बता सका।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم