भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जूझे लोग-पानी के लिए हुए परेशान
फफूंँद,औरैया। फफूंँद कस्बे के लोग बिजली की अंधाधुंध कटौती से जूझ रहे हैं। हालत यह है कि कस्बे को बमुश्किल पंन्द्रह से सोलह घंटे किश्तों में बिजली मिल पा रही है। सोमवार को भी अंधाधुंध कटौती से भीषण गर्मी से लोग बेहाल हो उठे है, साथ ही पेयजल की दिक्कत का भी सामना करना पड़ रहा है। फफूंँद कस्बे को केशमपुर 33 केवी सव स्टेशन से विद्युत आपूर्ति की जाती है। लगभग एक सप्ताह से कटौती और लोकल फाल्टों के चलते कस्बे में बमुश्किल पंन्द्रह से सोलह घँटे किश्तों में बिजली मिल पा रही है।सोमवार को भी दोपहर बारह बजे बिजली काट दी गयी दो घंटे तक बिजली नही आने पर जब उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन फोन किया तो असेनी पावर स्टेशन से रोस्टिंग बताते हुए कुछ देर में मिलने की बात बतायी गयी लेकिन बिजली शाम चार बजे तक नही आई भीषण गर्मी और लू की तपिश से लोग बेहाल हो उठे।बिजली नही आने से सबसे ज्यादा महिलाओं और बच्चो को गर्मी से बेचैन देखा गया। बिजली की कटौती को लेकर अवर अभियंता केशमपुर ओमबीर सिंह ने बताया की ऊपर से रोस्टिंग होती है। सव स्टेशन से कोई कटौती नही होती है। अवर अभियंता ट्रांसमिशन यशवीर कुमार ने बताया कि पनकी कंट्रोल से आकस्मिक कटौती की गयी है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know