Top News

मेहंदी लगवाने आई दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार

मेहंदी लगवाने आई दुल्हन प्रेमी संग हुई फरार

सोमवार को लड़की की आनी थी बारात।
 
ऐरवा कटरा

कन्नौज जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के 1 गांव की निबासिनी एक युवती रविवार शाम करीब 5:00 बजे अपनी बड़ी बहन पिताजी के साथ एरवाकटरा थाने के सामने स्थित एक ब्यूटी पार्लर पर मेहंदी लगवाने आई थी पिताजी गैस सिलेंडर लेने चले गए और युवती ने बड़ी बहन को पास की दुकान से जूस लाने के लिए भेज दिया और इसी बीच युवती अपने प्रेमी के साथ अपाचे गाड़ी पर सवार होकर फुर्र हो गई।
        युवती के पिता ने सोमवार शाम एरवाकटरा थाने पहुंचकर थानाध्यक्ष को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसकी पुत्री जिसकी सोमवार को बारात आनी थी को रविवार शाम को थाने के सामने स्थित एक ब्यूटी पार्लर से  एरवा कुईली निबासी चंदन गुप्ता अपाचे गाड़ी पर बैठाकर छिबरामऊ की ओर लेकर फरार हो गया।
लोकलाज के डर से लड़की को काफी ढूंढा क्योंकि सोमबार को लड़की की बारात आनी थी।लेकिन लड़की का कोई पता नहीं चला।
     थानाध्यक्ष रामसहाय पटेल ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।जाँच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم