*प्रेक्षक ने किया बूथों का निरीक्षण-कमियों को देखा*
*फफूँद,औरैया।* दिबियापुर विधानसभा के लिए नियुक्त प्रेक्षक ने क्षेत्र के तमाम बूथों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने सम्बंधित बूथ पर कमियों को जल्द दुरस्त करने को कहा।बूथों के साफ सफाई व सुरक्षा व्यवस्था चुस्त दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को दिबियापुर विधानसभा के लिए नियुक्त प्रेक्षक एच बसव राजेन्द्र ने सबसे पहले फफूंद कस्बे के गुलजारी लाल बालिका इंटर कॉलेज में बने बूथों का निरीक्षण किया।गुलजारी लाल कन्या इंटर कालेज में बीएलओ के नाम व पुरुष व महिला मतदाताओं के अनुसार गैप डोर लाइन बनाने के लिए कहा बीएलओ रिजवाना आजमी से वोटर लिस्ट व मतदाताओ की संख्या की जानकारी की।उन्होंने कहा कि गेट के बाहर दोनों तरफ बीएलओ व उनके नंबर लिखवाए जाएं व दिव्यांगों के लिए भी सारी सुविधाएं दुरस्त की जाएं।इसके बाद उन्होंने प्राइमरी स्कूल फफूँद द्वितीय, फक्कड़पुर, तैयबपुर, बढुआ व खानपुर निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने पेयजल, शौचालय, रैम्प व बीएलओ व बूथ का नाम और संख्या व साफ सफाई हेतु डस्टबिन आदि व्यवस्थाएं देखीं।प्राइमरी स्कूलों में बने बूथों में सभी व्यवस्थाएं दुरस्त मिलीं।उनके साथ बीईओ रविकेश कुमार व अन्य मौजूद रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know