*रंगदारी न देने पर शिक्षक से की दबंग ने मारपीट*
*दबंग पूर्व में फेसबुक पर प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को अपशब्द लिखने में जा चुका है जेल*
*कंचौसी,औरैया।* थाना मंगलपुर चौकी कंचौसी क्षेत्र निवासी आलोक कुमार मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रामप्रकाश मिश्रा ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि कल सोमवार को शाम के समय हो नहर पल के पास राजेन्द्र आटा चक्की व धान कुटाई केंद्र पर धान कुटाने गया था। तभी कस्बा निवासी रोहित बाथम पुत्र राकेश बाथम शराब के नशे में धुत्त होकर आया और गालीगलौज करते हुए पैसे की मांग करने लगा। जब मैंने इसका विरोध किया तो उक्त दबंग ने पीड़ित के साथ मारपीट शुरू कर दी। उक्त दबंग रोहित पूर्व में ही पीड़ित के साथ पैसे की मांग को लेकर गाली गलौज कर चुका है। आलोक कुमार मिश्रा ने अपने शिकायती पत्र में बताया कि उक्त दबंग ने पूर्व में फेसबुक पर माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को अपशब्द लिखने के आरोप में जेल जा चुका है। शिक्षक ने पुलिस से मदद की गुहार लगायी है इस संबंध में कंचौसी चौकी इंचार्ज जितेंद्र तिवारी ने बताया कि प्राथना पत्र मिला है। आरोपी की तलाश में पुलिस ने दबिश दी। लेकिन आरोपी फरार है, और शीघ्र ही उसके खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know