Top News

फांसी के फंदे पर झूलता मिला नवविवाहिता का शव

*फांसी के फंदे पर झूलता मिला नवविवाहिता का शव*

*अछल्दा,औरैया।* थाना क्षेत्र के ब्लाक चौराहा लक्ष्मी नगर में सोमवार सुबह एक विवाहिता शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए औरैया भेजा।ब्लाक चौराहा लक्ष्मी नगर निवासी राजू की शादी 10माह पूर्व जनपद शिकोहाबाद से रीता से हुई थी। मृतका के ससुरालीजनों के अनुसार 22 वर्षीय रीता का पति इस समय दिल्ली में प्राइवेट नौकरी कर रहा है और मृतका का ससुर रामविलास लुधियाना मे ट्रक ड्राइवरी करता है घर पर सास और बहू रह रही थी देर रात छत पर बने स्टोर रूम मै फांसी लगा ली। सुबह रीता की सास जब छत के कमरे में गई तो रीता का शव दीवार के सहारे लगी कुंडी पर झूलता मिला उसकी सूचना सास द्वारा उसने मोहल्ले वासियों को दी मौके पर पहुंची मोहल्ला वासियों ने को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा और कस्बा इंचार्ज हरकेश गुप्ता ने पुलिस फोर्स के साथ मृतका के घर  पहुंचकर पड़ताल की शव का पंचनांमा भरा। थानाध्यक्ष राकेश शर्मा ने बताया कि मायके पक्ष की ओर से लिखित शिकायत अभी नहीं मिली है। शव को मृतका की सास की सूचना पर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने के बाद कार्यवाही की जाएगी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم