औरैया में कोरोना के सात नए केस मिले
औरैया एक ओर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर प्रशासन की ओर से सतर्कता
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता, औरैया: एक ओर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर प्रशासन की ओर से सतर्कता बरती जा रही है, वहीं जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही। पिछले 24 घंटे में एक साथ सात नए कोरोना के केस मिले हैं। इनमें ज्यादातर संक्रमित मरीज दिबियापुर और गेल गांव के हैं। बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा सतर्क हो गया है। गुरुवार को एक साथ सात ने कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें एक शहर के मोहल्ला दयालपुर निवासी 40 वर्षीय महिला शामिल है। छह कोरोना संक्रमित मरीज कस्बा दिबियापुर और गेल गांव में मिले हैं। कोरोना संक्रमित मिले मरीजों में 45 वर्षीय पुरुष, 55 वर्षीय पुरुष, 46 वर्षीय पुरुष, 53 वर्षीय पुरुष, 21 वर्षीय युवती, 28 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि जिले में अब सक्रिय केसों की संख्या 19 जा पहुंची है। गेल गांव में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उसे हाटस्पाट क्षेत्र घोषित किया गया है। टीमों को निर्देशित किया गया है कि संबंधित मरीज के हर संपर्कियों की कोरोना की जांच की जाए। गुरुवार को कोरोना संक्रमित मिले मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। इधर, स्वास्थ्य टीमों ने शिविर में 1571 नागरिकों के सैंपल लेकर कोरोना की जांच की। जिसमें आरटीपीसीआर के 630 सैंपल लिए गए थे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know