Top News

BJP में सदस्यता लेकर लौट रहे चार लोगों की मौत-जानिए कारण

BJP में सदस्यता लेकर लौट रहे चार लोगों की मौत-जानिए कारण

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसे में चार लोगों की मौत हो गई।
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता सुल्तानपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं, दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी वाराणसी के रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि वाराणसी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख तेग बहादुर सिंह उर्फ तेगा 6 समर्थकों को लेकर लखनऊ में बीजेपी ऑफिस में पार्टी की सदस्यता दिलाने ले गए थे। सदस्यता लेने के बाद सभी वापस वाराणसी जा रहे थे। रास्ते में वो सुल्तानपुर में हादसे का शिकार हो गए। उधर, ​​​पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उन्हें बीएचयू रेफर किया गया है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने सभी परिवार वालों को सूचना दे दी है।
पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को अस्पताल भर्ती कराया
बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो से आठ लोग लखनऊ से वाराणसी जा रहे थे। बल्दीराय थाना क्षेत्र के देहली बाजार के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अचानक से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकारा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। जीप में सवार लोग साइड का शीशा तोड़ते हुए सड़क पर जा गिरे। यूपीडा की पेट्रोलिंग टीम ने घायलों को अस्पताल भर्ती कराया।
मृतकोa की पहचान गिरी शुक्ला (65), अखिलेश मिश्रा (43), गुड्डू पाण्डेय व अमित मिश्रा के रूप में पहचान हुई है। वहीं घायलों की पहचान दुर्गेश मिश्रा (35) व लक्ष्मण के रूप में हुई। दोनों को बीएचयू रेफर किया गया है। यह वाराणसी के जनसा थाना अंतर्गत खरगुपुर के निवा

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने