औरैया में जेसीबी से गिराई 5 दुकानें, लाखों का नुकसान-जानिए पूरा कारण
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता मुरादगंज (औरैया)। फफूंद रोड पर बनीं पांच दुकानों सोमवार रात हथियारबंद नकाबपोशों ने जेबीसी मशीन से ढहा दीं। मलबे में दुकानदारों का लाखों का सामान दबकर क्षतिग्रस्त हो गया है। एक महिला दुकानदार ने दबंगों पर दुकान ढहाने और बेटी से छेड़छाड़ करने की तहरीर दी है। मालिक व दुकानदार एक-दूसरे पर दुकानें ढहाने का आरोप लगा रहे हैं।
कस्बे के मोनू अवस्थी के पिता जयनारायण अवस्थी ने 1971 में जिला पंचायत इंटर कॉलेज के सामने की आठ दुकानें और उनकेपीछे 70 फीट चौड़ा व 60 फीट गहरा भूमि का टुकड़ा शेख अमीर हसन व उनके हिस्सेदारों से खरीदा था। मोनू के अनुसार पिता ने दुकानें किराए पर दे रखीं थीं। कुछ समय पहले तीन दुकानें गिर गई थीं। पांच दुकानें सोमवार रात अज्ञात लोगों ने जेसीबी से गिरा दीं। इससे दुकानों का सामान भी क्षतिग्रस्त हो गया है।
दुकानदार अमित कुमार ने बताया कि उनके जनरल स्टोर में करीब पांच लाख, सुशील कुमार की गिर्राज जी दोना पत्तल की दुकान में करीब पांच लाख, उमेश कुमार गुप्ता की अन्नपूर्णा मोबाइल में करीब पांच व ज्ञान सिंह की अंशु टेलर का दो लाख रुपये का नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जेसीबी लेकर आए हथियारबंद लोग मुंह पर कपड़ा बांधे थे। दुकान गिराने का आरोप मालिक व दुकानदार एक दूसरे पर लगाते दिखे।
कोतवाली प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि एक महिला ने दबंगों पर दुकान गिराने और विवाहिता पुत्री के साथ छेड़छाड़ की तहरीर दी है। महिला की शिकायत की जांच की जा रही है। दुकानें किसने तोड़ी हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know