Top News

प्रोजेक्ट नई किरण के तहत हुए 5 समझौता

*प्रोजेक्ट नई किरण के तहत हुए 5 समझौता*

*औरैया।* प्रोजेक्ट नई किरण का रविवार को महिलाथाना में आयोजन हुआ। जिसमें कुल 14 फाइलें लगाई गई। उपरोक्त फाइलों में 5 दंपतियों का आपसी सुलह समझौता हो गया। जिस पर हंसी खुशी के वातावरण में दंपति एक दूसरे के साथ रहने को राजी होकर अपने गंतव्य को प्रस्थान कर गये। शेष नौ दंपतियों को अग्रिम तिथि 9 जनवरी 2022 दी गई है।
      रविवार को महिला थाना में प्रोजेक्ट नई किरण के तहत दिव्या पुत्री स्वर्गीय सिद्ध गोपाल पत्नी अनीश कुमार निवासी रामगढ़ थाना शिवली जनपद कानपुर देहात का अपने पति अनीश कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी उपरोक्त से सुलह समझौता हो गया। जबकि ज्योति पुत्री राजेश बाबू पत्नी सुधीर कुमार निवासी लोहिया नगर अटसू कोतवाली अजीतमल औरैया का भी अपने पति सुधीर कुमार पुत्र राजेंद्र बाबू निवासी सैनपुर बखरिया कोतवाली औरैया से परस्पर समझौता हो गया है। इसी तरह से ममता देवी पत्नी सुशील कुमार निवासी ग्राम चिरकुंआ कोतवाली बिधूना जनपद औरैया का अपने पति सुशील कुमार पुत्र राम सिंह निवासी उपरोक्त से सुलह समझौता हुआ है। इसी प्रकार से हरिओम गुप्ता की पुत्री मिथिलेश कुमारी गुप्ता निवासी बनारसी दास औरैया का भी अपनी पत्नी आरती गुप्ता निवासी उपरोक्त से सामंजस्य के साथ सुलह समझौता हुआ है। इसी तरह से हरि ओम पुत्र रामसेवक निवासी हरचंदपुर चांद खां थाना फफूंद जनपद औरैया का भी अपनी पत्नी ललिता निवासी उपरोक्त के साथ परस्पर मतभेद भुलाकर सुलह समझौता कराया गया। उपरोक्त दंपति ने एक दूसरे के साथ रहने की कसमें खाई, तथा भविष्य में किसी प्रकार का झगड़ा व विवाद नहीं करने के लिए कहा। महिला थाना पुलिस व मौजूद टीम ने हंसी खुशी के वातावरण में सभी दंपतियों को सुलह समझौता के लिए सराहना की है। पांचो दंपति हंसी खुशी के माहौल में अपने- अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान कर गये। इसके अलावा शेष 9 दंपतियों को सुलह समझौता के लिए अग्रिम तिथि 9 जनवरी 2022 की तिथि निश्चित की गई है। इस मौके पर प्रमुख रूप से महिला थानाध्यक्ष प्रीति सिंह सेंगर, समन्वयक दिलीप गुप्ता, संजू तिवारी, छाया तिवारी व मंजू शर्मा के अलावा थाना स्टाफ मौजूद रहा।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم