Top News

अब हम सबने ठाना है, नशे को गांव से दूर भगाना है

*“अब हम सबने ठाना है, नशे को गांव से दूर भगाना है”*

*“एक दो एक दो, चरस गांजा छोड़ दो”*
*“हम सबकी ये चाहत, नशा मुक्त हो मेरा भारत”*
*औरैया।*  अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति ने नशा उन्मूलन अभियान के तहत रविवार को तुर्कीपुर चित्तर सिंह में जागरूकता रैली निकाली। रैली में खण्ड विकास अधिकारी एवं सहायक खण्ड विकास अधिकारी पंचायत और ग्राम प्रधान की उपस्थिति में गांव के युवा से लेकर प्रौढ़ और स्वयं सहायता समूह की महिलाओ ने नशा न करने तथा इसके प्रति लोगो को जागरूक करने का संकल्प लिया । कार्यक्रम के दौरान सभी ने नशा मुक्त गांव बनाने का शपथ ली। उपस्थित ग्रामीणों ने नारो का उदघोष करते हुए कहा “अब हम सबने ठाना है, नशे को गांव से दूर भगाना है” “एक दो एक दो, चरस गांजा छोड़ दो” “हम सबकी ये चाहत, नशा मुक्त हो मेरा भारत” “स्वास्थ्य का रखे ध्यान, बन्द करें अब धूम्रपान, “हम सबकी यही पुकार, नशा मुक्त हो हर परिवार” खण्ड विकास अधिकारी बब्बन प्रसाद मौर्य ने बताया  कि सभी को नशे से दूर रहना है। नशे को समाज मे दूर करने के लिए सबकी भूमिका अहम है। महिलाओ की खास तौर में भूमिका है।  यदि आप लोगो के घर मे कोई भी नशा करके आये तो उनका बहिष्कार करिये और साथ ही साथ उनको खाना पीना बंद कर दीजिए। कुछ दिनों बाद उनके व्यवहार में परिवर्तन आ ही जायेगा। परिवार की महिला इस अभियान में सहयोग नही करेगी तब तक हम इस से निजात मिल पाना असंभव है क्योंकि परिवार में जितना योगदान एक पुरुष का उससे कहीं ज्यादा योगदान महिला का है। इस दौरान ग्राम प्रधान ने अपने गांव को नशा मुक्त बनाने के इस काम मे नारियों को बहुत सराहा और कहा कि नशे को दूर करने के लिए दृढ़निश्चयी बनें और अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत करें। इसके अलावा डॉक्टर से सलाह लें। इसके अलावा समय-समय पर चेकअप कराते रहें ताकि किसी बीमारी या समस्या का समय रहते पता चल सके।   कार्यक्रम में बीडीओ औरैया बब्बन प्रसाद मौर्या, एडीओ पंचायत शिव कुमार पाठक, समिति सचिव रीना पाण्डेय, समाज सेविका आशा, राम देवी, मालती, विद्या सिंह सेंगर ब्रम्हा, सतेंद्र, राधा के साथ साथ गांव के152 लोगो ने प्रतिभाग किया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم