*ज्ञान हमें फैलाना है, नशे को मार भगाना है।*
*औरैया, 01 जनवरी, 2022*, शनिवार को अछल्दा के ग्राम सेउपुर में ग्राम प्रधान, सेवानिवृत्त शिक्षक युवा समाज सेवी कमलकांत, रोजग़ार सेवक एवं अपेक्षा महिला एवं बाल विकास समिति की सचिव रीना पांडेय द्वारा नशा मुक्ति भारत अभियान की चल रही पहल में आज 176 महिलाओ एवम पुरुषों तथा स्वयं सहायता समुह के सदस्यों के साथ नशा मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया गया। गांव के प्रधान राम आसरे ने कहा कि आज नव वर्ष के प्रथम दिवस में हम सब संकल्प लेते है कि गांव में कोई नशा नही करेगा। पंचायत में नशा करने के विरोध में जागरूक किया जाएगा। हम अपने कार्य काल मे पंचायत को नशा मुक्त बनाने का पूरा प्रयास करेंगे। इस पहल को साकार करने के लिए महिलाओ का सहयोग बहुत आवश्यक है। गांव में महिलाये अगर ठान ले तो 50 प्रतिशत पुरुष नशा से दूर हो जायेंगे । सेवानिवृत्त मास्टर रमेश कुमार ने अपने उदबोधन में कहा कि गांव में 70 प्रतिशत लोग नशेड़ी है। नशेड़ी परिवार की समाज मे कोई वैल्यू नही रह जाती। किडनी लीवर खराब हो जाने से ब्यक्ति आर्थिक रूप से कमजोर के साथ साथ उसका परिवार भी बिखर जाता है।
समिति सचिव रीना पाण्डेय ने बताया कि समाज में नशे की वजह से कितने लोगों को मुंह का कैंसर हो रहा। कितने लोग बिना समय काल के गाल में समा जाते है कितनी महिलाओ और बच्चों का जीवन खराब हो जाता है जब उसका मुखिया नशे के कारण मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं। इसलिए नशा को छुड़ाना आवश्यक है. ऐसे लोग नशे के सेवन से पहले असामान्य रहते हैं और उसे पाने के बाद खुद को सामान्य स्थिति में पाते हैं. यह स्थिति ऐसे लोगों को पूरी तरह बीमार बना देती है। दरअसल नशे की लत लगना एक लाइलाज बीमारी है। यह कई बहाने से शरीर में प्रवेश करती है और धीरे-धीरे जिंदगी को अपनी गिरफ्त में ले लेती है। कार्यक्रम के माध्यम से हम नशा मुक्ति ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके। सभी ने मिलकर पूरे गांव में रैली निकाल नशा मुक्त गांव बनाने का संकल्प लिया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know