Top News

अधिवक्ताओं ने रैली निकाल मतदाताओं को 20 फरवरी के लिए किया जागरूक

*अधिवक्ताओं ने रैली निकाल मतदाताओं को 20 फरवरी के लिए किया जागरूक*

*औरैया।* सोमवार को जनपद न्यायालय के जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश चंद राजपूत महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी की अध्यक्षता में 20 फरवरी को होने वाले विधानसभा मतदान के लिए अधिवक्ताओं एवं आम नागरिकों को जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन किया जो जिला न्यायालय परिसर से होते हुए औरैया जेसी चौराहे तक ले जाकर पत्रिकाओं एवं बैनर पोस्टर के साथ लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया वही अध्यक्ष सतीश चंद राजपूत ने कहा कि भारत मैं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मतदान करना उतना ही जरूरी है जितना मानव के लिए भोजन। उन्होंने कहा कि 1 वोट से जनपद ही नहीं उत्तर प्रदेश सरकार में फेरबदल हो सकता है। इसलिए हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। वही दिव्य के महामंत्री प्रदीप कुमार तिवारी ने कहा कि जनपद में 20 फरवरी को होने वाले मतदान के लिए लोगों को उत्साहित और प्रेरित होना चाहिए जिससे आम जनमानस की समस्याओं को विराम लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसा जनप्रतिनिधि चुनिए जो जनता के बीच रहकर जनता की समस्याओं को शासन प्रशासन तक ले जाकर उन पर अमल करवा सके। इस मौके पर अधिवक्ता विनय पांडे , डीबीए मीडिया प्रभारी कमलेश कुमार पोरवाल एडवोकेट, शिवम शर्मा, एडवोकेट, आनंद गुप्ता एडवोकेट, देवालय दुबे एडवोकेट , अतुल अवस्थी एडवोकेट, विवेक पांडे एडवोकेट, गिरजा कांत त्रिपाठी एडवोकेट, शशांक त्रिपाठी एडवोकेट, संजीव त्रिपाठी एडवोकेट, धर्मेश कुमार एडवोकेट, प्रमोद यादव  एडवोकेट सहित सैकड़ों अधिवक्ताओं ने रैली में भाग लिया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم