मंत्र ऐप करेगा गर्भवती व नवजात शिशु की देखभाल में मदद
इटावा।।गर्भवती और नवजात शिशुओं की स्वास्थ्य देखभाल और नियमित जांच को बेहतर बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग मंत्र ऐप की सहायता से आंकड़े फीड कर ट्रैक करेगा । यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ भगवान दास का। उन्होंने बताया गर्भवती से जुड़ी सभी जांच रिपोर्ट से संबंधित जानकारी मंत्र ऐप पर लोड हो जाएंगे । इससे बच्चे के स्वास्थ्य संबंधी सटीक आंकड़े प्राप्त हो सके । ऐप के माध्यम से आंकड़ों का संग्रह करने में होने वाली अनियमितताओं पर भी विराम लगेगा और शुद्ध आंकड़े प्राप्त होंगे।
आयुष्मान सभागार में मंगलवार को समस्त सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधीक्षक और बीपीएम, नर्स मेंटर, स्टाफ नर्स को मंत्र ऐप पर प्रशिक्षण दिया गया।
क्या है मंत्र ऐप?
मंत्र ऐप - मातृ एवं नवजात ट्रैकिंग एप्लीकेशन। यूनिसेफ के रिसोर्स पर्सन संजीव कुमार ने बताया गर्भवती प्रसव के लिए सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आएगी तो उस दौरान मौजूद नर्स मेंटर व स्टाफ नर्स द्वारा गर्भवती के प्रसव के दौरान होने वाली प्रक्रियाओं को मंत्र ऐप में लोड किया जाएगा साथ ही नवजात का डाटा पर भरा जाएगा ।
आरसीएच नोडल डॉ संजय ने बताया मंत्र ऐप के माध्यम से जच्चा और बच्चा दोनों की देखभाल आसानी से की जा सकेगी। ऐप के माध्यम से हमारे पास सटीक आंकड़े होंगे। इसीलिए जनपद के सभी ब्लॉकों से चिन्हित स्टॉफ जिसमें एएनएम, स्टाफ नर्स, नर्स मेंटर चिकित्सा अधीक्षकों को यह प्रशिक्षण दिया गया है। इनके माध्यम से प्रशिक्षित लोग अपने-अपने ब्लॉक में स्वास्थ्य केंद्रों पर अन्य लोगों को ऐप के संदर्भ में प्रशिक्षित करेंगे।
उन्होंने बताया प्रसव के दौरान गर्भवती को यदि जटिलता होती है तो उसे मंत्र एप्लीकेशन में भर कर उसको जिला चिकित्सालय भेजा जाएगा। प्रसव उपरांत नवजात में होने वाली जटिलताओं को ऐप पर भरने के बाद उसको उच्च सुविधा वाले केंद्र पर भेजा जाएगा जहां गर्भवती को उचित इलाज मिले।
जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता सीपी सिंह ने बताया इस ऐप द्वारा गर्भवती और नवजात के स्वास्थ्य संबंधी सभी डाटा ऑनलाइन तत्काल भरा जाएगा। जैसे ही महिला स्वास्थ्य केंद्र पर प्रसव के लिए जाती है ऐप द्वारा ही जिला और प्रदेश स्तर से गर्भवती के प्रसव उपरांत नवजात की मॉनिटरिंग की जाएगी अगर कहीं कोई परेशानी आती है तो उसका तत्काल निराकरण किया जाएगा। मंगलवार को संपन्न हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीपीएम संदीप दीक्षित आरसीएच नोडल बीएल संजय, रिसोर्स पर्सन संजीव कुमार, सभी ब्लॉक से बीपीएम, एएनएम, नर्स मेंटर,स्टाफ नर्स और चिकित्सा अधीक्षक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know