पुलिस का चला हंटर 9 लोगों को गिरफ्तार कर शांति भंग में किया चालान*
बिधूना औरैया।शुक्रवार को कोतवाली बिधूना पुलिस ने क्षेत्र में छोटे-छोटे मामलों कुल में हुए विवाद के चलते कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग गांव की 9 लोगों के खिलाफ पुलिस ने शांति भंग की कार्रवाई की है जिसमें अतुल
,सोनू निवासी पूर्व पिताराम बिधूना,
नीरज पुरवा किंदरा व मोहित कुमार निवासी सराय प्रथम,अरवान, अली रब्बानी,निजाम अली, इकबाल निवासी गण खुशी गेस्ट हाउस बिधूना आदि को शांति भंग में गिरफ्तार करके न्यायालय भेज दिया है वह कोतवाली प्रभारी शशिभूषण मिश्रा ने बताया कि कानून हाथ में किसी को लेने नहीं दिया जाएगा कानून के साथ जो भी खिलवाड़ करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know