Top News

रेलवे क्रासिंग पर रात्रि में ट्रक का एक्सल टूटने के कारण लगा दो किलोमीटर लंबा जाम ,15 घण्टे बीत जाने के बाद भी नही खुल सका जाम*

*रेलवे क्रासिंग पर रात्रि में ट्रक का एक्सल टूटने के कारण लगा दो किलोमीटर लंबा जाम ,15 घण्टे बीत जाने के बाद भी नही खुल सका जाम*

*कंचौसी,औरैया।*  खबर औरैया जनपद से है जहां औरैया रसूलाबाद खस्ताहाल मार्ग पर रेलवे क्रासिंग पर जगह-जगह बने गड्ढों में अक्सर ओवरलोड वाहन फंसकर आवागमन में बाधा उत्पन्न करते हैं। ऐसी ही स्थिति बुधवार की रात्रि में दस बजे  कंचौसी रेलवे पूर्वी क्रासिंग पर बनी।एक ट्रक का एक्सल टूट जाने से दो किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है। 15 घंटे होने के बाद भी नहीं खुल सका जाम !औरैया रसूलाबाद  मार्ग पर स्थिति बेहद गंभीर हो रही है।औरैया से सीमेंट लेकर रसूलाबाद की ओर जा रहे ट्रक का रात्रि दस बजे रेलवे क्रासिंग से पहले ट्रक का एक्ससल टूट गया।जिससे देखते ही देखते वाहनों का लंबी कतारें लग गईं। सैकड़ों वाहन व राहगीर जाम में फंसे हुए हैं। चौकी पुलिस ने काफी मशक्कत की। लेकिन अभी तक जाम नहीं खुल सका। कस्बा वासियों ने जिला प्रशासन से खस्ताहाल सड़क पर ओवरलोड वाहनों का आवागमन बंद करने की मांग की है। जिससे कि उन्हें आए दिन लगने वाले जाम व ट्रको  के आवागमन से उड़ने वाली धूल से निजात मिल सके।

रिपोर्ट-बल्लू शर्मा

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم