Top News

आसमान में छाई धुंध की चादर, श्वांस के मरीजों में बेचैनी

*आसमान में छाई धुंध की चादर, श्वांस के मरीजों में बेचैनी*

*अछल्दा,औरैया।* दीपावली के बाद छाई धुंध से आसमान में प्रदूषण का असर है। वहीं इस धुंध का असर श्वांस के रोगियों पर भी दिखाई दे रहा है। दीपावली और गोवर्धन पूजा के बाद हुई।आतिशबाजी की वजह से आसमान में जबरदस्त वायु प्रदूषण की वजह आसमान में छाई धुंध की चादर, श्वांस के मरीजों में बेचैनी वहीं इस धुंध का असर श्वांस के रोगियों पर भी दिखाई दे रहा है। मंगलवार को सुबह से ही वातावरण में धुंध थी। जिसका असर आसपास के इलाकों में भी देखा जा रहा है। बढ़ रहे प्रदूषण का ही असर है। इस धुंध ने श्वांस से पीड़ित लोगों को परेशान किया। अछल्दा सीएचसी प्रभारी डा सिद्धार्थ वार्मा का कहना है कि यह धुंध सेहत के हानिकारक है। यदि एलर्जी से पीड़ित अपने घर से बाहर निकलें, तो मास्क का प्रयोग करें। वहीं क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी  बताते हैं कि आसमान में मौसमी धुंध में पटाखों के प्रदूषण का भी असर है। -धुंध से फैला वायु प्रदूषण दीपावली के बाद मौसम में छाई धुंध को प्रदूषण का असर कहें या फिर कोहरे की चादर। सोमवार के बाद मंगलवार को दूसरे दिन धुंध का असर कुछ और मौसम में भी बदलाव हो रहा है। लेकिन, दीपावली से ठीक एक दिन बाद यानि सोमवार को मौसम को मिजाज कुछ अलग ही नजर आया, तो मंगलवार को इसका अधिक असर देखने को मिला। वातावरण में सुबह से धुंध की चादर रही। सुबह से शाम तक वातावरण में कोहरे की तरह अजीब धुंध की चादर छाई रही।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم