Top News

डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान

*डीएपी खाद की किल्लत से किसान परेशान*

 *घंटों लाइन में लगने पर मिल पा रही खाद*

*अछल्दा,औरैया।* डीएपी खाद के लिए मारामारी हो रही है। खाद के लिए किसानों को इफ्को ईकाई पर लंबी लाइन लगानी पड़ रही है। इसके बाद भी पर्याप्त मात्रा में न मिलने से किसानों में रोष है। क्षेत्र की अधिकांश समितियों पर डीएपी खाद नहीं है किसान गेहूं व आलू की बोआई की फसल की बढ़वार के लिए किसान डीएपी खाद का प्रयोग करते है। मगर डीएपी खाद का टोटा चल रहा है। इफ्को केंद्रों से किसानों को डीएपी खाद दी जा रही है। खाद लेने को सुबह से ही किसानों की इफ्को केंद्रों पर लाइन लगनी शुरू हो जाती हैं। मंगलवार को कस्बे के नेविंलगज इफ्को केंद्र पर सुबह से ही किसानों की लाइनें लगनी शुरू हो गईं। घंटों लाइन में लगने के बाद किसानों को दो-दो कट्टा डीएपी दी गईं। पर्याप्त डीएपी खाद न मिलने से किसानों में रोष है।
गेहूं की बोआई के समय डीएपी खाद खेत में डालनी पड़ती है। इससे गेहूं जल्दी जम आता है। इसके अलावा आलू की फसल की बढ़वार को भी डीएपी खाद डाली जाती है। डीएपी खाद लेने को सुबह से इफ्को के केंद्र पर लाइन में रहा। मात्र दो कट्टा खाद मिली। किसान सुभाष ,राजवीर, वृजेश , गोविंद, बलराम, राधाकृष्ण, जगपाल सिंह, अभिलाख सिंह ने बातया कि इफ्को के केंद्र से खाद मिलने की जानकारी पर सुबह ही आकर लाइन में लग गया। घंटों लाइन में लगने के बाद मात्र दो कट्टा डीएपी मिली। जबकि प्रति एकड़ जमीन पर एक कट्टा डीएपी डालनी होती है। सांठगांठ करने वालों को कई कट्टा डीएपी दी गई।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم