*विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत दी गई जानकारियां*
*बिधूना,औरैया।* जिला विधिक सेवा प्राधिकरण औरैया के तत्वाधान में विकासखंड क्षेत्र बिधूना के ग्राम ताजपुर के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित विधिक साक्षरता एंव जागरुकता कार्यक्रम के तहत जहाँ ग्रामीणों को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जागरुक किया गया वहीं शासन की जनहितकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गयी| इस अवसर पर कहा गया कि जागरुकता के अभाव में व्यक्ति पात्र होते हुऐ भी लाभ से बंचित रह जाता है |इस अवसर पर नायब तहसीलदार पीयूष साहू ने शासन की जनहितकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी |उन्होंने योजनाओं के लाभ से बंचित लोगों से आन लाइन आवेदन कराने को कहा |इस अवसर पर पीएलवी राघवेन्द्र प्रताप सिंह गौर ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली निःशुल्क सहायता आदि के सम्बन्ध में विधिक जानकारियां दी साथ ही आपस के छोटे मोटे मामलों को आपस में ही मिलबैठ कर निपटाने पर बल दिया |कहा आपस में मिलबैठ कर मामले निपटाने सेआपस में कटुता नहीं रहती है और प्रेम सौहार्द बना रहता है | पीएलवी देवेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर ने कहा यह एक संयोग ही है कि आज विधिक सेवा दिवस है|उन्होंने बेटा बेटी में भेद न करने , जुआँ शराब सट्टा आदि सामाजिक बुराइयों से दूर रहने ,घरेलू हिंसा दहेज आदि बुराइयों से दूर रहने को कहा साथ ही दहेज उत्पीडन, घरेलू हिंसा ,बालश्रम आदि न करने जागरुक किया। उन्होंने प्राधिकरण के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।पीएलवी रविन्द्र राजपूत ने बालिका शिक्षा पर विशेष जोर देते हुऐ कहा बेटा बेटी में किसी प्रकार का भेद न करें ,बेटियां आज किसी मामले में बेटों से कम नहीं हैं। बेटा बेटी एक समान हैं।बेटियाँ दो परिवारों का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने समाज को स्वस्थ, शिक्षित संस्कारित बनाने पर बल दिया। राजस्व निरीक्षक सत्येन्द्र तिवारी ने शासन की राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, किसान दुर्घटना बीमा योजना ,मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना, बिरासत ,घरौनी ,आवास , आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जबकि पंचायत सचिव सौरभ ने विधवा, विकलांग, वृद्धजनों के लिए शासन प्रशासन द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी |इस अवसर पर पीएलवी वेद प्रकाश वर्मा ने पर्यावरण को साफ रखने के लिये साफ सफाई रखने पराली न जलाने के साथ संचारी रोगों से बचाव के लिये प्रशिक्षित चिकित्सक से ही उपचार कराने को कहा |उन्होंने कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी|इस अवसर पर क्षेत्रीय लेखपाल चन्द्र प्रकाश शाक्य ,प्रधान प्रतिनिधि श्री नरायन अवस्थी ने विना किसी भेदभाव के निस्पक्ष ढंग से शासन की योजनाओं का लाभ दिलाये जाने का आश्वासन दिया| इस अवसर पर आँगनवाडी कार्यकत्री पूजा अवस्थी , मिथलेश कुमारी गौर ,आशा राजेश कुमारी , सुरेखा सेंगर,आदि के अलावा शेर मुहम्मद ,मुन्ना खाँ , नसीरुद्दीन खाँ , महेन्द्र सिंह सेंगर , वीरेन्द्र सिंह सेंगर , योगेन्द्र प्रताप सिंह सेंगर,, राजू , प्रकाश चंन्द्र कठेरिया , आदि ग्रामीण मौजूद थे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know