Top News

अखिल भरत वर्षीय यादव महासभा प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव ने की मंडल स्तरीय बैठक

खबर औरैया उ0 प्र0 से

अखिल भरत वर्षीय यादव महासभा प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव ने की मंडल स्तरीय बैठक

रिपोर्ट बल्लू शर्मा

स्थान - औरैया 

आज हाइवे स्थिति होटल बाँके बिहारी औरैया मे यादव महा सभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें  यादव समाज मे फैली कुरीतियां समय से पहले युवाओं का राजनीत मे भटकाओ युवाओ का शराब आदि के ओर अग्रसित होना आदि विषयों पर समाज के जिम्मेदार व्यक्तियों के साथ बैठक कर युवाओं को जागरूक कर शिक्षा व्यापार संगठित रहकर समाज को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने पर विचार किया गया जिला अध्यक्ष राजेंद्र यादव ने बहुत जल्द ब्लॉक तहसील स्तर पर यादव महासभा को संगठित कर कर पदाधिकारी बनाने का मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अशोक यादव एडवोकेट को आश्वासन दिया 
प्रदेश अध्यक्ष ने समाज को जागरूक कर आगे बढ़ाने के लिए सभी जिम्मेदार व्यक्तियों से समाज के ग़रीब तबके की  मदद की जाए संगठित होकर समाज के हर गरीब होनहार युवाओं की  मदद की जाए जिससे उन्हें आगे बढने का मौका मिले समाज के मजबूत ब्यक्ति  यादव समाज की  हर सम्भव मदद करे  किसी के द्वरा  शोषण उत्पीडन पर संगठित होकर शोषण का विरोध करें जिम्मेदार यादव एकजुट होकर रास्ते से भटके  यादवों को समझाने का प्रयास करें गरीब असहाय अन्य समाज का भला करें जिससे समाज के प्रति फैली भ्रांतियां कुरीतियां दूर की जा सके यादव समाज के युवाओं से डॉक्टर इंजीनियर वकील आदि वन कर समाज को नई दिशा दे
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट अशोक यादव, जिला अध्यक्ष औरैया राजेन्द्र यादव , डॉ ब्रजेश यादव , डॉ आलोक यादव , पूर्व ब्लाक प्रमुख श्याम बाबू यादव ,एडवोकेट कमलेश यादव, एडवोकेट मनीष यादव ,गौरव यादव ,पुष्पेंद्र यादव, मंजीत यादव आदि उपस्थित थे

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم