Top News

कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी आर्थिक सहायता


*कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को मिलेगी आर्थिक सहायता*
*पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना से अनाथ बच्चों को मिलेगा सहारा*
*पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के अंतर्गत करें आवेदन*
.
.
*कोविड-19 साथ हुए बच्चों को सरकार देगी आर्थिक मदद*
*औरैया 17 नवम्बर 2021*   कोरोना महामारी ने कई परिवारों को कभी न भरने वाला जख्म दे गई। किसी के सिर से पिता का साया उठा तो किसी की मां का आंचल छिन गया। किसी के हाथ की कलाई सूनी हुई तो किसी का भाई चला गया। ऐसे भी परिवार हैं जहां कोई नहीं बचा और बच्चों को छोडक़र पूरा परिवार काल कवलित हो गया। अब इन अनाथ बच्चों का हाथ सरकार ने थामा है। इन्हें थोड़ी राहत देने की कोशिश की जा रही है ताकि जब ये बच्चे बड़े हों तो थोड़ी आर्थिक मदद मिल सके। दरअसल, सरकार द्वारा कोरोना महामारी के कारण जिन बच्चों के माता-पिता, कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता की मृत्यु हो गई है, उन्हें पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना में सहारा दिया जाएगा।_

_जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य उन बच्चों का समर्थन करना है जिन्होंने 11 मार्च 2020 के बाद अपने माता पिता या कानूनी अभिभावक या दत्तक माता-पिता यह जीवित माता-पिता दोनों को कोविड-19 महामारी से खो दिया है। योजना का उद्देश्य बच्चों की व्यापक देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित करना है। स्वास्थ्य बीमा के माध्यम एवं शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना और उन्हें 23 वर्ष की आयु में एकमुश्त वित्तीय सहायता प्रदान करते हुए उनको आत्मनिर्भर बनाना है।_ 


_जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 मार्च 2020 से 31 दिसंबर 2021 तक कोविड-19 के कारण यदि कोई बच्चा अनाथ हो गया है तो उसे इस योजना के तहत सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने इस योजना हेतु पात्र लाभार्थी विकास भवन के कमरा नंबर 21 में स्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी के कार्यालय में अपना आवेदन दे सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 7518024060 पर संपर्क किया जा सकता है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم