Top News

कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं और समय से दूसरी डोज लगवाएं-मुख्य चिकित्सा अधिकारी

कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं और समय से दूसरी डोज लगवाएं-मुख्य चिकित्सा अधिकारी

इटावा।।कोविड टीकाकरण करवाने से किसी भी तरह का प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ता इसलिए सभी जनपदवासीयों से मैं अपील करना चाहूंगा कि कोविड टीकाकरण अवश्य कराएं और दूसरी डोज लगवाने के लिए किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें । समय से दूसरी डोज भी लगाएं, यह कहना है मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भगवान दास का।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. भगवान दास ने कहा कि कोरोना से प्रतिरोधक क्षमता उत्पन्न करने के लिए दोनों डोज अतिआवश्यक है इसलिए जिन लोगों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई है वह जल्द से जल्द लगवाएं । एक डोज पूरी तरह कारगर नहीं है इसलिए अपनी बारी आने पर दूसरी डोज अवश्य लगवाएं।
उन्होंने बताया कोविड टीकाकरण करवाने पर यदि हल्का बुखार आता है तो यह सामान्य बात है। वुखार आने पर पैरासिटामाल ले सकते हैं ।  यदि टीकाकरण कराने के बाद लगातार बुखार आ रहा है तो चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें।
डॉ भगवान दास ने बताया शुगर, बीपी, अस्थमा, टीबी आदि की दवा पहले से चल रही है तो  कोविड टीकाकरण करवाने के पहले और लगने के बाद इन दवाओं का सेवन जारी रख सकते हैं। संतुलित व पौष्टिक भोजन लें, ऐसा करने से टीकाकरण का कोई प्रतिकूल असर नहीं पड़ेगा।
सीएमओ ने कहा अभी पूरी तरह से कोरोना खत्म नहीं हुआ है। इसलिए कोविड-नियम का पालन करें। जब भी घर से निकले मास्क लगाएं और 2 गज की दूरी का पालन करें। साफ सफाई स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें व निरंतर हाथ धोते रहें। उन्होंने कहा  हर घर दस्तक अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी द्वारा टीकाकरण केंद्रों और बाजार, सार्वजनिक स्थानों, दुर्गम क्षेत्रों, गांव, शहर, कस्बों में जगह-2 टीकाकरण करवाया जा रहा है। सभी लोग आगे आएं और टीकाकरण करवाएं और जिन लोगों ने दूसरी डोज नहीं लगवाई है मैं उन से निवेदन करूंगा कि वह सभी टीकाकरण केंद्रों पर जाकर दूसरी रोज अवश्य लगवाएं।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ श्रीनिवास ने बताया जनपद में अब तक 867799 लोगों को वैक्सीन की प्रथम डोज और 325705 लोगों को द्वितीय डोज लगाई जा चुकी है। उन्होंने भी लोगों से अपील की, जिन लोगों ने अभी तक कोविड टीकाकरण नहीं कराया वह टीकाकरण अवश्य कराएं और जिनकी दूसकी डोज़ का समय है वह टीकाकरण केंद्रों पर जाकर कोविड  टीकाकरण की दूसरी डोज अवश्य लगवाएं और अपने परिवार और खुद को कोरोना से सुरक्षित करें।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم