*धान खरीद में लापरवाही बरतने पर केंद्र प्रभारी को दी चेतावनी*
*औरैया 16 नवम्बर 2021* मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार मंगलवार को जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा द्वारा धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा पन्हर के धान क्रय केंद्र एवं मंडी समिति औरैया के एक धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पन्हर स्थित पीसीएफ के धान क्रय केंद्र पर केंद्र प्रभारी उपस्थित मिले परंतु मौके पर धान खरीद होती हुई नहीं दिखी। धान की खरीद में रूचि नहीं लेने पर जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए क्रय केंद्र प्रभारी तथा जिला प्रबंधक पीपीएफ शिवदेव सिंह यादव को चेतावनी दी।_
_जिलाधिकारी द्वारा मंडी समिति में बने खाद्य विभाग का एक क्रय केंद्र का भी निरीक्षण किया गया। क्रय केंद्र प्रभारी एएमओ संजय निरंजन उपस्थित मिले। मौके पर मौजूद किसान अरुण कुमार की धान खरीद हो रही थी। क्रय केंद्र पर सभी व्यवस्थाएं दिखाई पड़ी परंतु केंद्र पर टोकन रजिस्टर तिथिवार नहीं बनाया गया था। केंद्र का संपर्क रजिस्टर बनाया गया था जिसमें क्रमानुसार खरीद नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने केंद्र प्रभारी तो निर्देशित किया कि पारदर्शिता के साथ टोकन निर्गत करते हुए धान खरीद की जाए।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know