Top News

औरैया में पुलिस मुठभेड़:गोली लगने से घायल हुआ इनामी बदमाश, 2 साल से चल रहा था फरार

औरैया में पुलिस मुठभेड़। - Dainik Bhaskar
औरैया में पुलिस मुठभेड़।

उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता औरैया जिले में 2018 में हुई लूट और डकैती के 25 हजार रुपए के इनामी आरोपी का पुलिस ने हाफ एनकाउंटर किया है। पुलिस की गोली आरोपी के दाहिने पैर पर घुटनों के नीचे लगी है। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। आरोपी मुरादाबाद का रहने वाला है। एसओ जीवाराम ने बाइक चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ की घटना बताई है।

कई जिलों में दर्ज हैं मुकदमें

बता दें कि मुरादाबाद के भट्टा बस्ती निवासी मुनाजिर उर्फ सैफ उर्फ शाहिद 2018 में जिले के बेला कस्बे में हुई एक लूट और डकैती की घटना में वांछित था। इस पर औरैया पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है। इसके अलावा कई जनपदों में भी इस पर लूट के मुकदमे दर्ज हैं। कई जिलों की पुलिस आरोपित की तलाश में थी। औरैया पुलिस व एसटीएफ आरोपित को कई दिन से तलाश रही थी।

पैर में गोली लगने से हुआ घायल

आज बेला कस्बे बिधूना रोड पर फायर ब्रिगेड की तरफ अचानक गोलियां चली। सूत्रों के अनुसार, एसटीएफ ने लूट के 25 हजार आरोपित का हाफ एनकाउंटर किया है। इनामी बदमाश को सीएचसी सहार में भर्ती कराया गया। आरोपी के दाहिने पैर में गोली लगी है। गोली घुटनों के नीचे लगी है। सूचना पर एसपी अभिषेक वर्मा और एएसपी शिष्यपाल सिंह भी पहुंच गए।

एसपी ने दी जानकारी

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पुलिस बाइक चेकिंग कर रही थी, जिसमें यह बाइक सवार भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की तो आरोपी के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हुआ। आरोपी कई जिलों में वांछित है। पूरा विवरण जुटाया जा रहा है। इनके पूरे गैंग का पता के अन्य सदस्यों की भी गिरफ्तारी की जाएगी।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने