Top News

पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

*पिता-पुत्र के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज* 

*मारपीट में घायल के बाद सीएससी के डॉक्टरों ने किया था मृत घोषित*

*अजीतमल,औरैया।* क्षेत्र के हरसहाय का पुरवा गांव में हुई मारपीट में एक युवक की मौत हो गई । मृतक की पत्नी ने नामजद पिता-पुत्र के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस हत्यारोपियों को गिरफ्तार करने के लिये दबिश दे रही है। 
सोमवार को,क्षेत्र के हर सहाय का पुरवा गांव निवासी भारत सिंह राजपूत अपनी पत्नी राम सिया देवी को बाइक पर बैठाकर बाजार जा रहे थे । जैसे ही वे गांव बाहर रणवीर के सबमर्सिबल लगे खेतों के पास पहुंचे । आरोप है कि तभी गांव के ही आनंद किशोर पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल अपने पुत्र जितेंद्र कुमार के साथ घात लगा कर बैठा हुआ था। उसने बाइक को रोक लिया। और पुरानी रंजिश को लेकर सरिया और लाठी-डंडों से प्रहार करना शुरू कर दिया। मरणासन्न अवस्था मे भारत सिंह को छोड़कर आरोपी भाग गए।  परिजन उसे सीएससी अजीतमल ले आए। जहां डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की तहरीर मृतक की पत्नी रामसिया ने आनन्द किशोर व उसके पुत्र जितेंद के खिलाफ कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया की मारपीट के दौरान घायल को परिजन, सीएससी अजीतमल ले आए थे । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक भारत सिंह की पत्नी राम सिया देवी की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी आनंद किशोर पुत्र स्वर्गीय मोहन लाल व उसके पुत्र जितेंद्र कुमार के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया ।  हत्यारोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम दबिश दे रही है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूंछताछ की जा रही है। बहुत ही शीघ्र हत्यारोपी सलाखों के पीछे होंगे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم