Top News

औरैया बारातियों से भरी बस पलटी

 औरैया बारातियों से भरी बस पलटी

स्थान -:- औरैया

रिपोर्ट -:- बल्लू शर्मा

यूपी के औरैया जनपद में सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के भाऊपुर ग्राम के समीप नेशनल हाइवे पर बारातियों से भरी बस पलट गई , बस में लगभग 50 बाराती सवार थे। , बस के पलटते ही ग्रामीणों ने पुलिस व एम्बुलेंस को फोन पर सूचना दी  , नेशनल हाइवे पर बस के पलटने की सूचना पर आनन फानन में पहुंची पुलिस ने घायल बारातियों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया ।

वही दूल्हे अनु के अनुसार बरात कानपुर से दिबियापुर जा रही थी रास्ते में हम आ चुके थे आधे रास्ते उसके बाद फोन कि ऐसा हादसा हो गया है कि बस पलटी गई है की ड्राइवर भाग गया है हम लोग दोबारा गए तब देखा बस डिवाइडर से पलट गई वही बस वाला बता रहा था कि की गाय आ गई थी इसलिए बस पलट गई बस में 20 से 25 लोग सवार थे और घायल 7 लोग हो गए हैं बरात दिबियापुर नेहरू नगर जा रही थी
वही घायल शिवम अनुसार हम कानपुर से दिबियापुर बरात लेकर जा रहे थे रास्ते में कोई जानवर पड़ा हुआ था उसके ऊपर बस चढ़ गई जिससे बस पलट गई।
यूपी के औरैया जनपद में सदर औरैया कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भाऊपुर के पास आवारा गौवंश अचानक सामने आ गया जिसको बचाने के चक्कर मे बारातियों से भरी बस डिवाइडर पर चढ़ कर पलट गई , सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया ।
पुलिस के अनुसार जनपद कानपुर नगर के हरवंशमोहाल से बारात औरैया के दिबियापुर की ओर जा रही थी अचानक भाऊपुर के पास के पास हादसा हो गया , हादसे के समय बस में लगभग 50 बाराती सवार थे , घायलों की संख्या 7 जिसमे 3 महिलाएं व 4 पुरुश है सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है , हाइवे पर पलटी बस को क्रेन की मदद से हटा दिया गया है ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने