Top News

संम्वर्गीय समस्याओं पर चर्चा किए जाने के साथ समस्याओं के निराकरण के लिए संगृह आमीन संघ ने उप जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

संम्वर्गीय समस्याओं पर चर्चा किए जाने के साथ समस्याओं के निराकरण के लिए संगृह आमीन संघ ने उप जिलाधिकारी को सौपा ज्ञापन

*बिधूना,औरैया।* खबर  औरैया जनपद के थाना बिधूना की तहसील से है जहाँ राजस्व संग्रह अमीन संघ की सोमवार को तहसील सभागार में आयोजित बैठक में संम्वर्गीय समस्याओं पर चर्चा किए जाने के साथ समस्याओं के निराकरण के लिए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया है। इस अवसर पर राजस्व संग्रह अमीन संघ ने संम्वर्गीय समस्याओं पर चर्चा किए जाने के बाद उपजिलाधिकारी रामअवतार वर्मा को दिये ज्ञापन में तहसील कार्यालय से सीआरए कार्यालय को प्रेषित एरियर बिल महंगाई भत्ता का तत्काल भुगतान कराया जाने ,पूर्व में नियुक्त संग्रह अमीन संग्रह सेवकों का स्थायीकरण किये जाने ,वरिष्ठ संग्रह अमीन राजबहादुर सिंह की जीपीएफ पासबुक पूर्ण करा कर एजी ऑफिस इलाहाबाद को अविलंब मिलान कराने को भेजे जाने  की मांग की गयी है। संग्रह इस अवसर पर संग्रह सेवकों को संबंधित संग्रह अमीन के साथ वसूली पर भेजने के साथ  राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश अनुभाग 2 के पत्र 1 जुलाई 2014 का अनुपालन कराये जाने की जोरदार ढंग से माँग की गयी जबकि अवधेश चन्द्र व श्रीसेवक संग्रह सेवकों व अमीन सुनील कुमार संतोष कुमार तिवारी व कमलेश चन्द्र सेवानिवृत्त अमीनो के चिकित्सा प्रतिपूर्ति के बिलों का शीघ्र भुगतान कराये जाने को कहा गया है|संघ ने प्रमोद कुमार संग्रह सेवक का निलंबन समय का वेतन तत्काल भुगतान कराये जाने  व विद्युत विभाग व बैंक की आर सी जारी करके सीधे जमा पर रोक लगाई जाने समेत 7 सूत्रीय मांगपत्र दिया है। इस मौके पर राजस्व संग्रह अमीन संघ तहसील बिधूना के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह चौहान , महामंत्री चंद्र कुमार , अनूप बाजपेई राजबहादुर के साथ सभी अमीन मौजूद थे।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी राम अवतार वर्मा ने समस्याओं का यथासंभव निराकरण कराने का अमीनो को भरोसा दिलाया है।

रिपोर्ट-बल्लू शर्मा

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने