Top News

*गाज़ीपुर जिले के प्रख्यात युवा कवि हारून रशीद को मिला साहित्य गौरव सम्मान*


■ *"बुलन्दी" के सानिध्य में संयोजित काव्य महोत्सव में साहित्य का परचम बुलन्द कर हारून रसीद के सम्मानित होने पर  साहित्यकारों,समाजसेवियों में दौड़ी हर्ष की लहर*
घनश्याम सिंह
रुद्रपुर/उत्तराखंड
अनवरत 207 घण्टे का वर्चुअल कवि सम्मेलन आयोजित कर विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली प्रख्यात साहित्यिक संस्था बुलंदी जज़्बात-ए-क़लम द्वारा  14 नम्बर को रुद्रपुर में काव्य महोत्सव का सफल आयोजन किया गया था,
शाम 5 बजे से सुबह 6 बजे तो निरंतर चले इस काव्य महोत्सव में शामिल लगभग 150  कवियों के मध्य “गाज़ीपुर जिले के कवि हारून रशीद को बेहतर काव्यपाठ करने पर उ साहित्य गौरव सम्मान से सम्म्मनित किया गया, यह कार्यक्रम संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी द्वारा आयोजित किया गया था,साहित्य गौरव सम्मान से सम्मानित किए जाने पर बुलंद  के समस्त सदस्यों,स्वजनों सहित इष्ट मित्रों ने हारून रसीद को बधाई प्रेषित की है।।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने