*ग्राम मनुआं पुरवा में दीपावली पर समाज सेविका प्रमिला यादव ने समाजोत्थान,शिक्षा व विश्व शांति के लिए कीं प्रार्थनाएं कर समाज को प्रेरक संदेश दिया*
घनश्याम सिंह
औरैया
जनपद के अंतर्गत ग्राम बेला के मजरा मनुआं पुरवा में दीपावली पर समाज सेविका प्रमिला यादव ने पारम्परिक पूजन के साथ समाजोत्थान,शिक्षा व विश्व शांति के लिए प्रार्थनाएं कर समाज को प्रेरक संदेश दिया।।
समाज सेविका प्रमिला यादव ने पारंपरिक रुप से दीपावली पर दीपक जलाकर
लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने के बाद स्मरणीय व प्रेरक उदाहरण पेश करते हुए अपने आवास पर अपने परिजनों शिक्षिका आंचल यादव, छात्र शुभम बाबू, आशीष कमल तथा माता रामबेटी के साथ पारंपरिक रुप से पूजन कर विश्व शांति व युवाओं कल्याण व उनकी शिक्षा के लिए "हे प्रभो! इन बालकों को शिक्षित कर, ये तेरे उपवन के फूल,तेरी वटिका के गुलाब हैं,अपनी वर्षा की फुहारें इन पर पड़ने दे",है प्रभो इस नवयुवक को तेजस्वी बना"तथा स्वास्थ्य रक्षा के लिए "तेरा नाम ही मेरा आरोग्य है,हे मेरे परमेश्वर" प्रार्थनाएं कर समाज को प्रेरक संदेश दिया, जहाँ पर लोग अपने लिए पूजा,प्रार्थना में धन धान्य मांगते हैं वहीं पर समाजसेविका द्वारा विश्व शांति,युवा कल्याण व शिक्षा के लिए प्रार्थनाएं करना वाकई काबिले तारीफ़ है।।
लक्ष्मी की पूजा अर्चना करने के बाद स्मरणीय व प्रेरक उदाहरण पेश करते हुए अपने आवास पर अपने परिजनों शिक्षिका आंचल यादव, छात्र शुभम बाबू, आशीष कमल तथा माता रामबेटी के साथ पारंपरिक रुप से पूजन कर विश्व शांति व युवाओं कल्याण व उनकी शिक्षा के लिए "हे प्रभो! इन बालकों को शिक्षित कर, ये तेरे उपवन के फूल,तेरी वटिका के गुलाब हैं,अपनी वर्षा की फुहारें इन पर पड़ने दे",है प्रभो इस नवयुवक को तेजस्वी बना"तथा स्वास्थ्य रक्षा के लिए "तेरा नाम ही मेरा आरोग्य है,हे मेरे परमेश्वर" प्रार्थनाएं कर समाज को प्रेरक संदेश दिया, जहाँ पर लोग अपने लिए पूजा,प्रार्थना में धन धान्य मांगते हैं वहीं पर समाजसेविका द्वारा विश्व शांति,युवा कल्याण व शिक्षा के लिए प्रार्थनाएं करना वाकई काबिले तारीफ़ है।।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know