■ *पहली बार थानाध्यक्ष जीवाराम के निर्देश पर पटाखा विक्रेताओं से नहीं वसूले गए पटाखे*
घनश्याम सिंह
औरैया
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में थाना बेला क्षेत्र में पुलिस की कड़ी चौकसी के चलते कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, जिसके चलते थाना क्षेत्र में शांतिपूर्वक दीपावली का त्यौहार मनाया गया ।।
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में बेला थानाध्यक्ष जीवाराम ने अपने सहकर्मियों उपनिरीक्षक राजपाल सिंह, देवी सहाय, नीरज त्रिपाठी,राम मिलन,मेवा लाल आरक्षी सनोज यादव, अमित, राशिद, प्रमोद तथा महिला आरक्षी पिंकी यादव, अमिता, सलोनी,वंदना, ममता,कोमल आदि के साथ दीपावली पर सघन क्षेत्र गस्त किया
जिसके चलते बेला, याकूबपुर, सुजान पुरवा, सहार आदि क्षेत्र में दीपावली पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, इस मौके पर क्षेत्र में विगत वर्षों की तरह पटाखों की अंधाधुंध बिक्री नहीं हुई, मानक के अनुरूप केवल चंद विक्रेताओं ने कंपनी द्वारा निर्मित आतिशबाजी की बिक्री की, इस मौके पर पहली बार नई नजीर पेश करते हुए थानाध्यक्ष जीवाराम ने किसी भी पटाखा विक्रेता से पुलिस द्वारा निशुल्क पटाखा न लेने का फरमान जारी किया, जिसके तहत किसी भी पुलिस वाले ने पटाखा विक्रेताओं से निशुल्क पटाखा नहीं लिए, इस मौके पर थानाध्यक्ष जीवाराम ने इच्छुक आरक्षियों को अपने पास से पटाखा खरीद कर दिए, जहां पटाखा विक्रेताओं से पटाखों की वसूली न किए जाने से पटाखा विक्रेताओं में हर्ष की लहर दिखी वहीं पर तमाम संभ्रांत जनों ने थानाध्यक्ष जीवाराम के इस कार्य की भूरी भूरी सराहना की।।
जिसके चलते बेला, याकूबपुर, सुजान पुरवा, सहार आदि क्षेत्र में दीपावली पर कोई अप्रिय घटना नहीं हुई, इस मौके पर क्षेत्र में विगत वर्षों की तरह पटाखों की अंधाधुंध बिक्री नहीं हुई, मानक के अनुरूप केवल चंद विक्रेताओं ने कंपनी द्वारा निर्मित आतिशबाजी की बिक्री की, इस मौके पर पहली बार नई नजीर पेश करते हुए थानाध्यक्ष जीवाराम ने किसी भी पटाखा विक्रेता से पुलिस द्वारा निशुल्क पटाखा न लेने का फरमान जारी किया, जिसके तहत किसी भी पुलिस वाले ने पटाखा विक्रेताओं से निशुल्क पटाखा नहीं लिए, इस मौके पर थानाध्यक्ष जीवाराम ने इच्छुक आरक्षियों को अपने पास से पटाखा खरीद कर दिए, जहां पटाखा विक्रेताओं से पटाखों की वसूली न किए जाने से पटाखा विक्रेताओं में हर्ष की लहर दिखी वहीं पर तमाम संभ्रांत जनों ने थानाध्यक्ष जीवाराम के इस कार्य की भूरी भूरी सराहना की।।
फ़ोटो - दीपावली पर गश्त करते मयफोर्स थानाध्यक्ष जीवाराम
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know