Top News

ऑटो पलटने से चार लोग घायल!

ऑटो पलटने से चार लोग घायल! 

*औरैया।* खबर औरैया जनपद के कोतवाली क्षेत्र के औरैया दिबियापुर रोड कखावतू कांशीराम कॉलोनी व तुर्कीपुर के बीच सोमवार की शाम ऑटो पलट जाने से उस पर सवार दंपति समेत चार लोग घायल हो गये। दुर्घटना के घायलों को निजी साधन से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने तीन घायलों को रेफर कर दिया।
     कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उड़नपुरा निवासी इंजीनियर अतुल कृष्णनन देवानंद 28 वर्ष अपनी 25 वर्षीय पत्नी शिवानी एवं डेढ़ वर्ष की पुत्री  आराध्या के साथ सोमवार की शाम करीब साढे 3 बजे गुजरात से आये, और औरैया से ऑटो बुक करके अपने गांव उड़नपुरा जा रहा था, जैसे ही ऑटो कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर रोड स्थित कखावतू कांशीराम कॉलोनी व तुर्कीपुर के बीच के बीच पहुंचा, उसी समय ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे ऑटो सवार उपरोक्त दंपति व मासूम उपरोक्त बालिका घायल हो गये। इसके साथ ही ऑटो सवार दीपक 30 वर्ष पुत्र दिलाशाराम निवासी ग्राम दौलतपुर थाना फफूंद जोकि औरैया से बाजार करके अपने गांव के लिए निकला था। वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के गंभीर घायल शिवानी आराज्ञा व दीपक को 50 शैय्या युक्त जिला संयुक्त चिकित्सालय में निजी साधन से भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने उपरोक्त तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत को देखते हुए मिनी पीजीआई सैफई रेफर कर दिया। आपको बताते चलें कि ग्राम उडनपुरा निवासी अतुल कृष्णनन देवानंद की मां ने अस्पताल में बताया कि उसका इकलौता पुत्र है , तथा वह गुजरात में इंजीनियर है। अपनी बहन का गोना होने के कारण उसका पुत्र व पुत्रवधू  नातिन समेत गांव आ रहे थे , तभी मार्ग दुर्घटना घटित हुई है।

रिपोर्ट-बल्लू शर्मा

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने