Top News

*बेला थाना पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ में 25,000 के इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया*


 ■ *इनामी बदमाश द्वारा की गई फायरिंग में पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे*
■ *जानकारी पाकर  पुलिस अधीक्षक,अपर पुलिस अधीक्षक औरैया,सीओ बिधूना मौके पर पहुंचे और थानाध्यक्ष जीवाराम, एसओजी टीम व फोर्स की हौसला अफजाई की*
      औरैया 
जनपद की बेला थाना पुलिस व एसओजी औरैया की टीम ने मंगलवार की शाम एक सनसनीखेज भेड़ में 25,000 के इनामी शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया,इस मुठभेड़ में इनामी बदमाश द्वारा की गई फायरिंग में  पुलिसकर्मी बाल-बाल बचे।।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार बेला थानाध्यक्ष जीवाराम उपनिरीक्षक देवी सहाय आरक्षी सनोज कुमार, अभिषेक पटेल, अमित कुमार एसओजी टीम के साथ कैथावा  मोड़ पर मंगलवार की शाम करीब 5:45 बजे संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे तभी एक डिस्कवर बाइक पर सवार युवक अत्यंत तेजी से गुजरा जिसे पुलिस ने रुकने का रहने का इशारा किया तो वह बेला की तरफ तेजी से भागने लगा इस पर शंका होने पर थानाध्यक्ष जीवाराम, उपनिरीक्षक देवी सहाय,आरक्षियों व एसओजी टीम ने उसका पीछा किया और ग्राम दुजे पुरवा-हरदू के मध्य उसे घेर लिया इस पर बाइक सवार संदिग्ध बदमाश ने पुलिस कर्मियों पर तमंचे से फायरिंग शुरू कर दी,इस पर पुलिस व एसओजी टीम ने जान की परवाह  न करते हुए घेरकर दबोच लिया, उसके पास से पुलिस ने तीन सौ बार का तमंचा व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया, घटना की जानकारी पाकर तत्काल पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल सिंह व सीओ बिधूना मयफोर्स घटनास्थल पहुंच गए और मुठभेड़ में शामिल पुलिस कर्मियों की हौसला अफजाई करते हुए गिरफ्तार बदमाश को थाने लाए और पूंछतांछ की तो वह वर्ष 2018 के बेला थाने के अंतर्गत ग्राम पुरवा तरा के शैलेन्द्र के यहां पड़ी डकैती के एक मामले वांछित 25000₹ का इनामी निकला व अपना नाम नाजिर उर्फ साहिब पुत्र आदिल निवासी रेलवे स्टेशन,कंजड़ बस्ती,भोजपुर मुरादाबाद बताया, इस संबंध में बेला थानाध्यक्ष जीवाराम ने बताया कि पुलिस को देखकर भाग रहे बदमाश ने पुलिस द्वारा घेराबंदी किए जाने के समय पुलिसकर्मियों को निशाना बनाकर फायरिंग की थी किंतु पुलिस कर्मियों की सावधानी से उसकी गोलियां खाली निकल गईं,पुलिस की जबाबी कार्यवाही में गिरफ्तार इनामियाँ को भी गोली लगी है, पुलिस उसे उपचार हेतु सीएचसी सहार  ले गई जहां से उसे सैफ़ई रिफर कर दिया गया,थानाध्यक्ष ने बताया पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार बदमाश ने अपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने की बात स्वीकार की है थानाध्यक्ष ने बताया कि जनपद के विभिन्न थानों व मुरादाबाद जनपद में उसका अपराधिक इतिहास खंगालने के लिए अधिकारियों से संपर्क किया जा रहा है।।
फ़ोटो-03

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने