■ *पीड़ित सिंचाई कर्मी ने याकूबपर चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई व जान माल की सुरक्षा की लगाई गुहार*
औरैया
जनपद के बेला थाना अंतर्गत ग्राम टिकनापुर में आरोपी ने नशे में धुत होकर सिंचाई कर्मी को वेबजह गाली गलौज कर झूठे मुकदमें में फंसाने की धमकी दी,पीड़ित सिंचाई कर्मी ने याकूबपर चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई व जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।।
सिंचाई विभाग में अमीन के पद पर कार्यरत ग्राम टिकनापुर निवासी उदित प्रकाश श्रीवास्तव ने पुलिस चौकी याकूबपर में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह विगत दिन अपने दरवाजे पर था तभी गांव का रामानंद पुत्र गोकुल प्रसाद ने अराजक तत्वों के इशारे पर दरवाजे पर आकर नशे में गाली गलौज की,इस पर उन्होंने मना किया तो आरोपी रामानंद ने सिंचाई कर्मी उदित प्रकाश श्रीवास्तव ने उसे मना किया, तो उसने जानमाल व दुष्कर्म,दलित एक्ट का मुकदमा लगवाने की, पीड़ित उदित प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि गांव टिकनापुर में उसका अकेला घर है,इसलिए पर असामाजिक तत्व आये दिन जान माल की धमकियां देकर उसको गांव से भगाने का षडयंत्र करते रहते हैं, पीड़ित सिंचाई कर्मी ने याकूबपर चौकी पुलिस से आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही व जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई।।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know