Top News

कानपुर में आया सोने और चांदी के दाम में बदलाव, ये रहे दाम

कानपुर में आया सोने और चांदी के दाम में बदलाव, ये रहे दाम
उत्तरप्रदेश न्यूज़21 टीम
Tue, 6 Jul 2021 10:00 AM
कानपुर में आया सोने और चांदी के दाम में बदलाव, ये रहे दाम

आज कानपुर में सोने और चांदी के दामों में बदलाव आया है।

कानपुर में कल सोने का भाव 48,410.0 रुपये और चांदी का भाव 71,850.0 रुपये था।

सोने की खरीदारी से पहले हॉलमार्क का रखें ध्यान

सोना खरीदते समय उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें। अच्छा होगा कि हॉलमार्क देखकर ही सोने के गहनों की खरीदारी करें। हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है और भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है।

हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है। 24 कैरेट सोने से नहीं बनती ज्वैलरी। 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है लेकिन इसके गहने नहीं बनते क्योंकि यह बहुत मुलायम होता है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने