Top News

बिना टिकट यात्रा कर रहा था युवक, सीबीआई अफसर बनकर टीटीई को धमकाया, ऐसे हुआ खुलासा

बिना टिकट यात्रा कर रहा था युवक, सीबीआई अफसर बनकर टीटीई को धमकाया, ऐसे हुआ खुलासा

अमरोहा। उत्तरप्रदेश न्यूज़21 संवाददाता Published By: कीर्ति शर्मा
Tue, 6 Jul 2021 8:06 PM
बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर रहे अमरोहा के युवक ने पकड़े जाने पर खुद को सीबीआई अफसर बताकर टीटीई पर रोब गांठना शुरू कर दिया। टीटीई ने सीबीआई अफसर का कार्ड देखकर शक होने पर जीआरपी वड़ोदरा को सूचना दे दी। वड़ोदरा जीआरपी के सिपाहियों ने उसे हिरासत में ले लिया। इस पर युवक ने सिपाहियों को भी धमकाया। तलाशी में युवक के पास से दो फर्जी पहचान पत्र मिले। युवक अमरोहा के गांव कांकर सराय का निवासी है। सीबीई के फर्जी कार्ड अमरोहा के ही एक अन्य युवक ने तैयार किये थे। वड़ोदरा जीआरपी की टीम युवक को लेकर कार्ड तैयार करने वाले की तलाश में मंगलवार को अमरोहा पहुंची। 

रियासत फिलहाल नरेंद्र पार्क बिल्डिंग नंबर 3ए नया नगर थाणे महाराष्ट्र में काम करता है। पूछताछ में उसने बताया कि कार्ड उसने अमरोहा के मोहल्ला नल मंगल बाजार निवासी एक युवक से बनवाया है। वड़ोदरा जीआरपी की टीम एसआई परबत सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को अमरोहा शहर कोतवाली पहुंची। यहां से स्थानीय पुलिस को साथ लेकर आरोपी की तलाश में छापा मारा, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ सका। प्रभारी निरीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि सीबीआई अफसर का फर्जी आइकार्ड बनाने वाले की तलाश में वड़ोदरा जीआरपी पहुंची है, आरोपी की तलाश की जा रही है।


Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने