उत्तर प्रदेश न्यूज21
■नववधू सीमा राजपूत ने युवा समाजसेवी पति अवनीश कुमार के संग ग्राम सभा का दौरा कर बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया
■सीमा राजपूत ने कहा कि ग्राम सभा के बेहतर विकास और सच्ची समाज सेवा के लिए राजनीति में कदम रखा
औरैया (UPN NEWS 21):जनपद के सहार विकास खंड के ग्राम निवादा की नववधू सीमा राजपूत ने ग्राम पंचायत पिपरौली शिव से ग्राम प्रधान पद की दावेदारी ठोंक कर सभी प्रत्याशियों को चौंका दिया।जनपद के विकासखंड सहार की ग्राम पंचायत पिपरौली शिव के ग्राम निवादा निवासी नववधू सीमा राजपूत ने ग्राम प्रधान पद के लिए अपनी दावेदारी ठोंकते हुए बताया कि उन्होंने क्षेत्र की बेहतर समाज सेवा व विकास योजनाओं को वास्तविक रूप देने के लिए ग्राम प्रधान पद हेतु राजनीति की प्रथम इकाई में कदम रखा है सीमा राजपूूूत क्षेत्र के युवा समाजसेवी अवनीश कुमार राजपूत की धर्म पत्नी व उत्तर प्रदेश पुलिस के सेवानिवृत उपनिरीक्षक रामप्रकाश राजपूत की पुत्रवधू हैं, सीमा राजपूत ने बताया कि उन्होंने सरकार की योजनाओं का सही उपयोग कर ग्राम पंचायत के बेहतर विकास कराने व बेहतर समाज सेवा के लिए ग्राम प्रधान पद के लिए आवेदन किया है,भगवान श्रीकृष्ण की उपासक सीमा राजपूत ने बताया कि वह अपनी दिनचर्या के अनुसार प्रतिदिन सुबह पूजा अर्चना करती हैं व गृहस्थी की जिम्मेदारियों को संभालती हैं, उन्होंने बताया की वह ग्राम प्रधान बनने के बाद गांव में क्षेत्र में अभियान चलाकर समाज सेवा तथा सरकारी योजनाओं का ठीक से क्रियान्वयन कराएंगी, साथ ही वे ग्राम प्रधान बनने के बाद गांव की बहन बेटियों व युवाओं को शिक्षा के लिए प्रेरित करेंगे व उन्हें सरकार की महिला व बालिका विकास संबंधित योजनाओं से जोड़ेंगे, सीमा राजपूत ने बताया कि उन्होंने क्षेत्र के सभी ग्रामों का पति व युवा बुजुर्ग सहयोगियों के साथ जनसंपर्क किया, इस दौरान बड़े बुजुर्गों व मतदाताओं ने भरपूर समर्थन का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान बनने के बाद वे गांव व क्षेत्र के ग्रामों का बेहतर विकास कराएंगे ।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know