उत्तर प्रदेश न्यूज21
औरैया:कैंजरी निवासी पीड़ित अवधेश कुमार दुबे ने अपनी व अन्य किसानों की उपजाऊ खेतों से होकर हाईटेंशन लाइन (प्राइवेट कंपनी) के बिना सूचना व नोटिस दिए अपने मनमाफिक तरीके से निजी सर्वे कराकर निकाल ली।उक्त प्रकरण में प्रार्थी व ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 40 मीटर की दूरी पर अनउपजाऊ व ऊसर सरकारी भूमि पड़ी हुई है।वहा से हाई टेंशन लाइन को न निकालकर हमारी व अन्य किसानो की भूमि के ऊपर से लाइन को निकाल दिया है।जिसमे लोगो की जमीन को आने वाले समय मे बहुत हानि व फसलों में आगजनि की संभावना होने का डर है।ग्रामीणों ने बताया कि इस सबंध में एक लिखित प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा औरैया व उत्तर प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री मा0 आदित्यनाथ योगी जी को दिया है।लोगो का कहना है,कि अगर हाईटेंशन लाइन का काम पूर्ण हो जाता है,तो आने वाले समय में यहा पर लोगो को भवन निर्माण व वृक्षारोपण आदि करना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा। और कृषक किसानों की उपजाऊ भूमि भी बेकार हो जाएगी। जबकि किसानों के खेतों के पास में ही सरकार की ऊसर(GS) की भूमि पड़ी है। जिस पर लाइन निकाली जा सकती है।औऱ किसानों की अच्छी व उपजाऊ खेती को बचाया जा सकता है। इस पर अन्य कृषक भी परेशान नही होगे।इसलिए सभी कृषक ग्रामीणों ने इस लाइन को न निकाले जाने के लिये जिलाधिकारी व सरकार से मांग की है,लिखित हस्ताक्षररित प्रार्थना पत्र में सत्यनारायण दुबे, भगवंत नारायण दुबे, संतोष कुमार, राजकिशोर, सुरेश,अवधेश कुमार, आदि सभी ने दिया है।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know