Top News

अलग अलग जगह अनियंत्रित होकर बाइक गड्ढे में गिरने से मौत

उत्तर प्रदेश न्यूज21

दिबियापुर: अलग-अलग क्षेत्रों में बाइक के खड्ड में गिरने की घटनाएं हुई। इसमें बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक सहित शव को खड्ड से बाहर निकलवाया। दोनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। मृतकों की शिनाख्त होने पर स्वजनों को सूचना दी गई। दिबियापुर थाना के बबीना चौकी क्षेत्र में भाई की शादी का कार्ड देकर ससुराल से लौट रहे इकदिल थाना इटावा के गांव नगला मोती निवासी 26 सरदार सिंह पुत्र रघुनाथ की बाइक शुक्रवार की रात अचानक बिनपुरा पुर गांव के पास अनियंत्रित हो गई। जिससे वह खड्ड में जा गिरे। शनिवार की दोपहर ग्रामीणों की नजर खड्ड में पड़ी बाइक व उसके नीचे दबे शव पर पड़ी। उन्होंने चौकी पुलिस को सूचना दी।खड्ड से बाइक व शव को बाहर निकाला गया। दूसरी घटना ककोर मोड़ के पास हुई। 22 योगेश कुमार पुत्र कुंवर सिंह निवासी अजीतमल थाना के भैरोपुर गांव निवासी अयाना थाना तुलसी की मड़ियां अपनी मौसी के यहां शुक्रवार को आया था। एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वह शनिवार सुबह वह बाइक से घर लौट रहा था। ककोर मोड़ के पास उसकी बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई। वह बाइक सहित सड़क किनारे खड्ड में जा गिरा। गहराई ज्यादा होने से वह बाहर नहीं आ सका। ग्रामीणों की जब तक उस पर नजर गई, वह दम तोड़ चुका था। पुलिस का कहना है कि दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم