उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता घनश्याम सिंह वरिष्ठ संवाददाता
●हमीरपुर बच्चों व किशोरों में नैतिक गुणों के समावेश के लिए हमीरपुर में आयोजित बहाई बाल नैतिक कक्षा में युवाओं का मार्गदर्शन किया गया।
हमीरपुर:जनपद के नई बस्ती झंडा मैदान सुमेरपुर की
समाजसेविका उर्मिला के आवास पर आयोजित बहाई बाल नैतिक कक्षा में महेश कुमार सिडरा सीडीफ सब रीजनल, सीडीफ भावना,जेवाईपी मोहिनी,जेवाईपी कोआर्डिनेटर सचि,बाल नैतिक शिक्षक रोशनी,उर्मिला,काजल,पारुल,रजनी तिवारी,महेश यादव आदि ने रूही एक के पहली इकाई के भाग सात से अध्ययन किया था,अध्ययन में पीठ पीछे निंदा से सम्बद्ध उद्धरण पढ़ा गया, प्रार्थना के बारे में चर्चायें की गयीं, इस मौके पर शिक्षाओं के बारे में अध्ययन किया गया कि ये कितने प्रकार की होती है,इस संबंध में बताया गया की शिक्षा तीन प्रकार की होती है कौन सी शिक्षा किससे सम्बंधित है,कार्यक्रम में आध्यात्मिक व नैतिक शिक्षा आवश्यक बताई गई और इसका उद्देश्य भी बताया गया, शिक्षकों ने बताया कि हम इस प्रकार तैयारी करते हैं फिर हमारी टीम बच्चों के माता-पिता से आध्यात्मिक वार्तालाप करने के लिए निकलती है ताकि वे अपने बच्चों को क्लास में नियमित भेजते रहें और उनके माता पिता से हमारे अध्यात्मिक सम्बंध भी बने रहे,कार्यक्रम में बेहतर वातावरण के लिए घर में प्रार्थना सभा का आयोजन करने पर बल दिया गया,कार्यक्रम का प्रारम्भ व समापन।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know