Top News

जालौन थाना कुठौद के ग्राम लाडपुर के पास बुन्देलखन्ड एक्सप्रेसवे का मुख्यमंत्री ने किया दौरा



उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता सौरभ त्यागी
जालौन:आज़ जनपद जालौन के  थाना कुठौद के ग्राम लाडपुर के पास बुन्देलखन्ड एक्सप्रेस वे पर बन रहे यमुना पुल पर मुख्य मंत्री जी का आगमन प्रातः 9.50 पर हुआ पुल का निरीक्षण करने के बाद  बही पर बने स्टेज मे सभा को सम्बोधित किया उन्होंने कहा कि  पिछली सरकारे  बुंदेल खंड की उपेक्षा करती रही है
किसी भी एरिया मे विकास करना है तो पहले हाईवे रोड देना होता है इस लिए मैने यहां सवसे पहले एक्सप्रेस वे बनवाया रोड का काम बहुत ही तकनीकी ढंग से   हो रहा है लगभग पचास प्रतिशत काम पूरा हो चुका है
उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि इसके बाद रोड के आसपास की जमीनो को अधिग्रहित करके कारखाने लगें जिससे  लोगो को रोजगार मिलेगा और बुन्देलखन्ड मे विकास को गंगा बहेगी।पचनंद बांध की भी मंजूरी दे दी है जिससे जालौन इटावा कानपुर देहात के लोगो को पीने का पानी तथा किसानो को फसल के लिये पानी पर्याप्त मात्रा मे मिलेगा।साथ ही उन्होंने कोरोना महामारी से निपटने और बचाव के लिए लोगों से जागरूक होने की अपील की।उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक की उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन अवश्य करना चाहिए तथा 45 वर्ष से ऊपर के लोगों ( जो कि किसी गंभीर बीमारी से ग्रस्त हो) उन्हें भी सरकार की ओर से निशुल्क वैक्सीन टीकाकरण किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि हम इस समय कोरोना महामारी से निपटने के अंतिम चरण में है और निश्चित रूप से इस पर विजय प्राप्त करेंगे।मच पर प्रमुख सदिव अवनीश अवस्थी जिले की प्रभारी मंत्री नीलिमा कटियार, जिलाधिकारी जालौन डॉ प्रियंका निरंजन तथा तीनो विधायक व सासद जी मोजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने