उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
लखनऊ:यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि अब सिंगल स्टेप डिलीवरी के जरिए राशन की सरकारी दुकानों तक अनाज पहुंचाया जाएगा. कैबिनेट बैठक में ये फैसला लिया गया है कि अनाज अब एफसीआई गोदाम से सीधे राशन की दुकानों तक पहुंचेगा. इस सिस्टम के लागू किए जाने से राशन कोटा मालिकों को अनाज के कम बजन और वसूली की दिकक्त से नजात मिलेगी.अभी जो सिस्टम लागू है उसके हिसाब से अनाज पहले एफसीआई के गोदाम से ब्लॉक के गोदामों तक जाता है, उसके बाद इस अनाज को कोटा मालिक खुद अपनी राशन की दुकानों तक लेकर जाते हैं. इस दौरान पल्लेदार अवैध वसूली का काम करते हैं इसके साथ ही अनाज तौलने में घपला भी किया जाता है.
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know