उत्तर प्रदेश न्यूज21 हापुड़ मनोज तोमर हापुड़ :श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने कल साठा क्षेत्र के ग्राम नरैना में हुई सभा में करणी सेना के जिलाध्यक्ष नकुल तौमर की अध्यक्षता में विधानसभा अध्यक्ष राजेश शिशौदिया एवं जिला मीडिया प्रभारी गौरव राणा के नेत्रत्व में धौलाना ब्लॉक की कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें क्रमशः ठा० विशाल राणा नरैना को ब्लॉक अध्यक्ष, ठा सोनू शिशौदिया को ब्लॉक उपाध्यक्ष, ठा० नितिन शिशौदिया को ब्लॉक सचिव, विकास राणा को ब्लॉक संयुक्त सचिव और धौलाना विधानसभा में ठा० नितिन राणा को महासचिव मनोनीत किया गया। सभा में सभी नवनियुक्तों ने सामाजिक एकता और संगठन को सशक्त बनाने के लिए अपने विचार प्रकट किए और ग्राम नरैना से शराब का ठेका हटाने की भी माँग की गयी। कार्यक्रम का संचालन भाजपा हापुड़ ज़िला संयोजक कैलाश तौमर ने किया। महाराणा प्रताप यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष मोहित तौमर ने क्षत्रिय समाज के एकजुट होने को आवाहन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुधीर तौमर, जिला सचिव पंकज चौहान, पिलखुवा नगर अध्यक्ष अंकित तौमर के साथ ग्राम सपनावत, नरैना, डहाना, छज्जूपूर, समाना, बासतपुर, नंदपुर, फगौता से सैकड़ों युवा एवं बुजुर्ग़ उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने किया धौलाना ब्लॉक कार्यकारिणी का विस्तार
NAVANIT
0
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know