Top News

प्राइमरी स्कूल के अध्यापक गणों ने छात्र छात्राओं के स्वागत के लिए गुब्बारों से सजाया तथा छात्र छात्राओं का स्वागत

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता कासगंज मनोज तोमर
कासगंज:-आज  प्रा0वि0 नगला चिंती  न्याय पंचायत कादरबाड़ी वि0क्षे0 सोरों जनपद कासगंज पर विद्यालय ज्ञानोत्सव कार्यक्रम के प्रथम दिवस को भव्य रूप देने के लिए विद्यालय प्रमुख  सत्यनारायण दक्ष  व स0अ0 आकांक्षा पुंढीर ने विद्यालय पुनःखुलने पर covid 19 के नियमों का पालन करते हुए सभी बच्चों का तिलक लगाकर किया जोरदार स्वागत उत्सब जैसा रहा माहौल व बच्चों की इच्छानुसार भोजन खिलाया जिससे बच्चों के सभी अभिभावकों ने समस्त विद्यालय परिवार का शुक्रिया अदा किया।कोरोना महामारी से थमी जिंदगी अब रफ्तार पकड़ने लगी है। उच्च प्राथमिक, हाईस्कूल, इंटरमीडियट और कॉलेजों में पढ़ाई पहले ही शुरू हो गई थी। अब करीब 11 महीने के लंबे अंतराल के बाद सोमवार को बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित कक्षा 1 से 5 के विद्यालय खुले। हालांकि इस दौरान कोविड-19 की सभी गाइडलाइन का पूरी तरह पालन किया गया। नन्हें बच्चों का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। बच्चों पर पुष्प वर्षा की गई। बिस्किट और टॉफी देकर उनके पहले दिन को खास बनाया गया। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसरों ने बताया कि पहले दिन बच्चों की संख्या औसतन कम रही। मगर आने वाले दिनों में बच्चों की संख्या बढ़ेगी। 

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने