उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
बिधूना(औरैया):बिधूना व अछल्दा थाने में शनिवार को आयोजित समाधान दिवस में पुलिस राजस्व विभाग समेत कई विभागों के अधिकारियों द्वारा फरियादियों की समस्याएं सुनी गई ,और सभी शिकायतों का निष्पक्ष ढंग से त्वरित निराकरण करने के भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।इस समाधान दिवस के मौके पर संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी राशिद अली ने कहा कि समाधान दिवस में आए सभी शिकायतों का संबंधित अधिकारियों द्वारा
हस्ताक्षरित निराकरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता किसी भी कीमत पर छम्य नहीं होगी शिथिलता पाई गई तो इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी।इस मौके पर सीओ मुकेश प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस विभाग से संबंधित अधिकारी कर्मचारी भी पुलिस से संबंधित शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान दें , साथ ही त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो। इसके लिए भी पैनी नजर रखी जाए , और अराजक तत्वों व संदिग्धों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।इस मौके पर बिधूना कोतवाल राज कुमार सिंह राठौर , निरीक्षक अपराध निर्भय चंद , उप निरीक्षक हेमंत कुमार व अछल्दा थाने में उप निरीक्षक देवेंद्र कुमार शर्मा , उप निरीक्षक दिनेश कुमार , उप निरीक्षक संदीप कुमार जादौन , चौकी प्रभारी प्रमोद कुमार व उप निरीक्षक नीरज त्यागी समेत राजस्व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know