Top News

प्रशाशनिक अधिकारियों द्वारा उमरसाना गाव में जनता दरबार लगाया गया

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता

औरैया:विकासखंड भाग्यनगर थाना दिबियापुर क्षेत्र के ग्राम ऊमरसाना में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों ने जनता के लोगों की बातों को सुना , तथा निष्पक्ष चुनाव कराए जाने के लिए अपने सुझाव दिए। किसी के द्वारा अभद्रता करने पर जानकारी देने के लिए कहा गया। इसके साथ ही असलाहों को जमा करने के निर्देश जारी किए गये।क्षेत्र के ग्राम ऊमरसाना में शनिवार को हुए जनता दरबार के दौरान एडीएम रेखा एस चौहान ने कहा कि सभी लोग शांति पूर्वक वोट डालने के लिए जाएं , यदि कोई धमकाता है अथवा जबरदस्ती वोट डालने का दबाव बनाता है , तो उनके मोवाइल नंबर पर अथवा मुख्यालय आकर उन्हें जानकारी दें। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि असलाह धारक अपने-अपने असलाह दुकानों पर जमा नही कराकर संबंधित थाना- कोतवाली में जमा कराएं। अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने जनता दरवार में कहा कि वह निष्पक्ष मतदान कराएंगे , यदि किसी ने गुंडागर्दी की तो कानून अपना काम करेगा। आगे उन्होंने कहा कि ऊरसाना गांँव को अति संवेदनशील में रखा गया है। जनता के लोगों ने अधिकारियों के सुझाव ध्यान पूर्वक सुने। जनता दरवार साढ़े 12 बजे से लेकर पौने 2 बजे तक चला। इस दौरान अतिरिक्त एडीएम एमपी सिंह , एसडीएम औरैया रमेश चंद्र यादव , सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव , थाना इंचार्ज दिबियापुर व बबीना चौकी प्रभारी के अलावा कमोवेश एक सैकड़ा महिला- पुरुष मौके पर मौजूद रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم