उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता
फ़रीदाबाद:अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ एमपी सिंह ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ओल्ड फरीदाबाद में पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने हेतु भाषण व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया डॉ एमपी सिंह ने कहा कि पॉलीथिन का प्रयोग मानव जीव जंतु सभी के लिए नुकसानदायक है इसलिए इसके प्रयोग पर शत प्रतिशत प्रतिबंध होना चाहिए डॉ एमपी सिंह ने बताया कि अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट पूरे भारतवर्ष में 75 सप्ताह मैं 75 कार्यक्रम पॉलिथीन मुक्त भारत बनाने के लिए भविष्य में करेगा जिसमें जगह जगह रैली निकालकर दीवारों पर पोस्टर चिपकाकर बाजार में दुकानदारौ और लोगों को जागरूक करके गली मोहल्ले में फल सब्जी बेचने वाले को जागरूक करके स्कूल कॉलेज महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों की भाषण व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन करके किया जाएगा डॉ एमपी सिंह ने कहा कि प्लास्टिक और पॉलीथिन का प्रयोग पर्यावरण और मानव दोनों को खराब कर रहा है यह जानते हुए भी हम सब लोग इनको उपयोग में ला रहे हैं क्योंकि हमारे पास अभी कोई विकल्प नहीं है हम भविष्य में इसका विकल्प भी देंगे हमने अपने सुझाव सरकार को भेज दिए हैं कि पॉलीथिन के स्थान पर कपड़े या जूट का थैला प्रयोग करें डिस्पोजल प्लेट गिलास की जगह पर स्टील की थाली और गिलास प्रयोग करें यदि कोई भी प्लास्टिक या पॉलीथिन आप प्रयोग कर रहे हैं तो उसको एकत्रित करें और बार-बार उसका प्रयोग करें नाली या गली में फेंके नहीं या उसमें घर का कचरा भरकर डस्टबिन में ना डालें जो भी होटल पर चम्मच गिलास आदि का प्रयोग करते हैं वह उसके बदले में भारी भरकम पेमेंट ले और उनको कहें कि वापस करने पर इसका 50% आपको मिल जाएगा तो काफी लोग उसका सही प्रयोग करने लगेंगे इसका जागरूकता ही इलाज है डॉ एमपी सिंह ने अन्य लोगों का भी अपनी टीम में जुड़ने के लिए आवाहन किया ताकि हम भारत को पॉलिथीन मुक्त बना सकें पॉलीथिन के नुकसान जितने गिनाए जाए उतने कम है अधिकतर लोग इसके बारे में जानते हैं अनेकों गायों का ऑपरेशन करके क्विंटल में पॉलीथिन निकाली है वह भी मानवता के नाम पर कलंक है कि जिसको हम गौ माता कहते हैं वह भ्रष्टा और पॉलिथीन खा रही है जो कि हमारे लिए शर्म की बात है इस पर सभी भारतीयों को काम करना चाहिए इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य ने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि हमारे सभी अध्यापक व विद्यार्थी इस मिशन के साथ हैं और अपने आसपास में लोगों को जागरूक भी करेंगे डॉक्टर एमपी सिंह ने कहा कि हर काम के लिए सरकार दोषी नहीं होती हम भी दोषी होते हैं हम सभी को मिलकर शपथ लेनी होगी कि हम पॉलीथिन और प्लास्टिक का प्रयोग अपने घरों में नहीं करेंगे तब भले ही उद्योगपति अपनी फैक्ट्री चलाएं प्लास्टिक से बनने वाले सामान बनाए जब उनको कोई खरीदने वाला नहीं होगा तो अंत मे उन्हें कोई अन्य फैसला ही लेना होगा
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know