Top News

पंचायत चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षा के टलने की सम्भावना ख़ारिज

उत्तर प्रदेश न्यूज21संवाददाता अजित प्रताप सिंह  लालू
लखनऊ:उत्तर प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनाव के कारण बोर्ड परीक्षा के टलने की सम्भावना को ख़ारिज करते हुए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि राज्य में  बोर्ड परीक्षाओं से पहले पंचायत चुनाव करा लिये जाएंगे।शर्मा शनिवार को शहर के सारस होटल में केंद्रीय बजट पर प्रेसवार्ता कर रहे थे।पंचायत चुनाव कराने के सवाल पर उन्होंने कहा- कि उत्तर प्रदेश में 24 अप्रैल को आहूत बोर्ड परीक्षाओं से पहले चुनाव कराए जाएंगे।
इस दौरान उन्होंने केन्द्र सरकार के बजट से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा लाभाविन्त होने की बात कही। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में  कृषि, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग  क्षेत्र में सरहानीय कार्य किया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के रायबरेली पहुंचने पर एमएलसी दिनेश सिंह औऱ जिला अध्यक्ष राम देव पाल समेत तमाम कार्यकर्ताओ ने उनका जोरदर स्वागत किया।
पंचायत चुनाव के कारण  बोर्ड परीक्षा को लेकर चल रहा है 
प्रदेश में नियत समय पर बोर्ड परीक्षा कराने को लेकर लखनऊ में अधिकारियों के बीच गहन मंत्रणा चल रही है।पंचायती विभाग,माध्यमिक शिक्षा विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग में इस बात को लेकर बैठकों का दौर जारी है कि पंचायत चुनावों को लेकर  बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी पर कोई असर न पड़े।हालांकि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इन कयासों पर विराम लगाते हुए स्पष्ट कर दिया कि बोर्ड परीक्षा अपने समय पर ही होंगी और पंचायत चुनाव इसके पहले ही करा लिए जाएंगे।इससे यह बात अब तय हो गई है कि हाईकोर्ट के पंचायत चुनाव को लेकर 30 अप्रैल की डेडलाइन के पहले चुनाव करा लिए जाएंगे।जबकि यह इतना आसान नहीं है क्योंकि पंचायत चुनावों में लगने  समय भी काफी लगता है और उसमें शिक्षकों की बड़ी  भूमिका होती है

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم